पटना DM का बड़ा फैसला: नर्सरी, LKG, UKG और प्ले स्कूल 16 जनवरी तक बंद

बिहार में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों को लेकर अहम फैसला लिया है। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कक्षा एक से पहले की सभी कक्षाओं को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह फैसला....

पटना DM का बड़ा फैसला: नर्सरी, LKG, UKG और प्ले स्कूल 16 जनवरी तक बंद

बिहार में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों को लेकर अहम फैसला लिया है। छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने कक्षा एक से पहले की सभी कक्षाओं को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह फैसला सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। इसके तहत नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और प्ले स्कूल की कक्षाएं 16 जनवरी तक संचालित नहीं होंगी। प्रशासन का कहना है कि मौजूदा मौसम छोटे बच्चों के लिए जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है।

आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश 
हालांकि, कक्षा एक से ऊपर के विद्यार्थियों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद नहीं किए गए हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा एक और उससे ऊपर की पढ़ाई सुबह 9 बजे से की जाएगी। वहीं, मैट्रिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष कक्षाएं और परीक्षा संबंधी गतिविधियां पहले की तरह जारी रहेंगी।डीएम कार्यालय ने सभी स्कूल प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी गई है कि यदि कोई भी स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का साफ कहना है कि बच्चों की सेहत से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

अभिभावकों से अपील 
प्रशासन के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से पटना समेत पूरे जिले में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह और शाम के समय ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने यह एहतियाती फैसला लिया है। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों की सेहत का खास ध्यान रखें और मौसम के अनुसार सावधानी बरतें।