नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास पर आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू

नई दिल्ली के लुटियंस जोन से बुधवार सुबह एक चिंताजनक लेकिन राहत भरी खबर सामने आई, जब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद के आधिकारिक आवास पर अचानक आग लग.......दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में आग की सूचना कोठी नंबर 2 में लगने की मिली थी, लेकिन मौके पर पहुंचने पर जांच में स्पष्ट हुआ कि आग कोठी नंबर 21 में लगी है, जो रविशंकर प्रसाद का आधिकारिक निवास है। एड्रेस को लेकर कुछ देर तक भ्रम की.......

नई दिल्ली: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के आवास पर आग, फायर ब्रिगेड ने समय रहते पाया काबू

नई दिल्ली के लुटियंस जोन से बुधवार सुबह एक चिंताजनक लेकिन राहत भरी खबर सामने आई, जब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद के आधिकारिक आवास पर अचानक आग लग गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग लुटियंस दिल्ली स्थित 21, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड पर मौजूद आवास के एक बेडरूम में लगी। सुबह करीब 8:05 बजे आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दिल्ली फायर सर्विस की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने तेज कार्रवाई करते हुए सुबह 8 बजकर 35 मिनट तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

एड्रेस को लेकर कुछ देर तक भ्रम की स्थिति 
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत में आग की सूचना कोठी नंबर 2 में लगने की मिली थी, लेकिन मौके पर पहुंचने पर जांच में स्पष्ट हुआ कि आग कोठी नंबर 21 में लगी है, जो रविशंकर प्रसाद का आधिकारिक निवास है। एड्रेस को लेकर कुछ देर तक भ्रम की स्थिति रही, लेकिन फायर टीम ने जल्द ही सही स्थान पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित कर लिया।

 दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची
घटना की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के समय सांसद रविशंकर प्रसाद आवास पर मौजूद थे या नहीं। अधिकारियों के अनुसार, आग से किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है 
गौरतलब है कि रविशंकर प्रसाद देश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में शुमार हैं। वह वर्ष 2000 से संसद सदस्य रहे हैं—पहले राज्यसभा में और बाद में लोकसभा में। इसके अलावा वह केंद्र सरकार में कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भी शामिल है।फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है और आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।