तेजस्वी यादव के गढ़ में पवन सिंह पहुंचे, खेसारी लाल भी देंगे टक्कर -राघोपुर में सुपरस्टारों का जलवा
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होने जा रही है। मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज राघोपुर विधानसभा सीट पर दो बड़े भोजपुरी सितारे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव आमने-सामने प्रचार मैदान में उतरने वाले हैं।भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह आज एनडीए प्रत्याशी सतीश यादव के...
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होने जा रही है। मतदान की तारीख नजदीक आते ही सभी दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज राघोपुर विधानसभा सीट पर दो बड़े भोजपुरी सितारे पवन सिंह और खेसारी लाल यादव आमने-सामने प्रचार मैदान में उतरने वाले हैं।भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह आज एनडीए प्रत्याशी सतीश यादव के समर्थन में राघोपुर पहुंचे हैं। उनका जनसभा कार्यक्रम संत कबीर महाविद्यालय के पीछे स्थित रामदौली खेल मैदान में आयोजित किया गया है।वहीं कुछ ही दूरी पर, उसी महाविद्यालय के आगे के मैदान में भोजपुरी अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव राजद प्रत्याशी तेजस्वी यादव के समर्थन में प्रचार करेंगे।
राजनीतिक समीकरण और दिलचस्प मोड़
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान काराकाट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पवन सिंह ने चुनाव लड़ा था। उस वक्त खेसारी लाल यादव ने उनके लिए प्रचार किया था लेकिन अब हालात बदल चुके हैं, इस बार खेसारी लाल यादव खुद मैदान में हैं और राजद के टिकट पर छपरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पवन सिंह NDA के स्टार प्रचारक के रूप में काम कर रहे हैं।
राघोपुर: लालू परिवार का गढ़
बता दें कि राघोपुर सीट को बिहार की सबसे हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट माना जाता है। 1995 से लेकर अब तक (1998 और 2010 को छोड़कर) यह सीट लालू परिवार के कब्जे में रही है।इस सीट ने दो मुख्यमंत्री (लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी) और एक डिप्टी सीएम (तेजस्वी यादव) दिए हैं।वर्तमान में तेजस्वी यादव इसी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने पिछले दो चुनाव हार चुके सतीश यादव को तीसरी बार मैदान में उतारा है। सतीश यादव ने 2010 के चुनाव में राबड़ी देवी को हराकर यह सीट जीती थी। बता दें कि राघोपुर से जन सुराज पार्टी (प्रशांत किशोर) ने चंचल सिंह को टिकट दिया है और तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने प्रेम कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया है।













