मधुबनी में यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्ती, 48 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए निलंबित
मधुबनी जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 48 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को मोटरयान अधिनियम की धारा 19 के अंतर्गत तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उन चालकों पर की गई है जो ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन, तेज गति से ...
मधुबनी जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी आनंद शर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 48 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस को मोटरयान अधिनियम की धारा 19 के अंतर्गत तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उन चालकों पर की गई है जो ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन, तेज गति से वाहन चलाना, नशे की हालत में ड्राइविंग करना, विपरीत दिशा में वाहन चलाना जैसी गंभीर और जानलेवा गतिविधियों में शामिल पाए गए थे।
सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण उद्देश्य
इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना और आम नागरिकों के बीच यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। जांच के दौरान कई चालक ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाने और अन्य नियमों की अनदेखी करते हुए पाए गए, जिसके बाद उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई।जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करना सीधे तौर पर जीवन से खिलवाड़ है और ऐसे कृत्यों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन को अभियान को निरंतर और पूरी सख्ती के साथ जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
दोबारा गलती पर और कड़ी कार्रवाई
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि यदि कोई चालक एक ही अपराध में दोबारा या बार-बार पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ और कठोर कदम उठाए जाएंगे। ऐसे मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस को अस्थायी रूप से रद्द करने की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती है।प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि लगातार तीन बार यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस अस्थायी रूप से रद्द कर दिया जाएगा। वहीं प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करें।













