Sunny Deol का बंगला नहीं होगा नीलाम, बैंक ने तकनीकी कारणों से नीलामी नोटिस लिया वापस

Sunny Deol का बंगला नहीं होगा नीलाम, बैंक ने तकनीकी कारणों से नीलामी नोटिस लिया वापस

डेस्क : फिल्म अभिनेता और लोकसभा सांसद सनी देओल के सनी विला की नीलामी का जो नोटिस बैंक ने लगाया था. वह वापस ले लिया गया है. अब सनी देओल का बंगला नीलम नहीं होगा. आपको बता दे की कल एक खबर सामने आई थी. जिसमें बताया गया था कि, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने सनी देओल का बंगला 25 सितंबर को नीलाम करने की बात कही थी. इसके बाद अचानक यह खबर सुर्खियों में आया था.

 

अब बैंक ने दूसरा विज्ञापन जारी किया गया है. जिसमें यह कहा गया है कि, पहले जो नोटिस जारी किया गया था. उसे तकनीकी वजहों के कारण वापस ले लिया गया है. बैंक के द्वारा नोटिस वापस लिए जाने पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सवाल उठाया कि, इन तकनीकी कारणों को किसने ट्रिगर किया?

 

आपको बता दे, बैंक ऑफ इंडिया का सनी देओल 56 करोड़ रूपये का कर्ज था. जिसे लेकर बैंक ने उन्हें नोटिस भेजा था. बैंक ने सनी देओल से 56 करोड़ रुपये और ब्याज की रिकवरी का नोटिस भेजा था. यह भी कहा था कि, सनी देओल ने यदि कर्ज नहीं चुकाया तो मुंबई के जुहू स्थित सनी विला बंगला नीलाम होगा. लेकिन अब बैंक ने तकनीकी वजहों के कारण से नोटिस वापस ले लिया है.

 

रिपोर्ट - कुमार देवांशु