नए साल के पहले दिन तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, देशभर में चुनावी मैदान में उतरेगी जन शक्ति जनता दल

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। साल के पहले ही दिन उन्होंने आध्यात्मिक शुरुआत करते हुए इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद मीडिया से बातचीत में अपनी राजनीतिक रणनीति को लेकर बड़ा ऐलान किया। पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा बिहार और देश के सभी....

नए साल के पहले दिन तेज प्रताप यादव का बड़ा ऐलान, देशभर में चुनावी मैदान में उतरेगी जन शक्ति जनता दल

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही शक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। साल के पहले ही दिन उन्होंने आध्यात्मिक शुरुआत करते हुए इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की और इसके बाद मीडिया से बातचीत में अपनी राजनीतिक रणनीति को लेकर बड़ा ऐलान किया। पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा बिहार और देश के सभी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं। नए वर्ष की सकारात्मक शुरुआत के लिए हम मंदिर आए हैं।वहीं जब उनसे बंगाल चुनाव को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जन शक्ति जनता दल सिर्फ बिहार तक सीमित नहीं रहेगी।तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समेत देश के उन सभी राज्यों में चुनाव लड़ेगी, जहां-जहां चुनाव होंगे।

सात महीने बाद राबड़ी आवास पहुंचे तेज प्रताप
जानकारी के लिए बता दें कि इसी दिन तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से अलग होने के करीब सात महीने बाद राबड़ी आवास पहुंचे। दरअसल, आज बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी मां राबड़ी देवी का जन्मदिन है। इस मौके पर तेज प्रताप केक लेकर राबड़ी आवास पहुंचे और मां का जन्मदिन मनाया।उन्होंने इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी साझा कीं। इनमें एक तस्वीर राबड़ी देवी के साथ केक काटते हुए की है, जबकि दूसरी तस्वीर पूरी फैमिली की पुरानी यादों को समेटे हुए है, जिसमें लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के साथ सभी नौ भाई-बहन नजर आ रहे हैं।

तबीयत बिगड़ने के बाद मिली राहत
गौरतलब है कि इस समय लालू प्रसाद यादव दिल्ली में हैं, जबकि तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ यूरोप यात्रा पर गए हुए हैं। ऐसे में तेज प्रताप का राबड़ी आवास पहुंचना राजनीतिक और पारिवारिक दोनों दृष्टि से खास माना जा रहा है। वहीं इससे पहले बुधवार सुबह तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद बताया कि रिपोर्ट सामान्य है और फिलहाल किसी गंभीर समस्या की बात नहीं है। बता दें कि नए साल के पहले ही दिन धार्मिक आस्था, पारिवारिक भावनाओं और राजनीतिक ऐलान—तीनों के जरिए तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।