तेजस्वी यादव ने दिया बयान: रोहिणी ने पिता लालू को दी किडनी, आरोपों पर किया पलटवार
बिहार विधानसभा चुनाव घोषणा को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टिया तैयारी में जुट गई हैं। वहीं बिहार चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की धार भी तेज हो गई है। इस बीच रोहिणी आचार्य द्वारा पिता लालू यादव को किडनी डोनेट किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। इस पर अब तेजस्वी यादव ने आज यानी शुक्रवार को पहली बार बयान दिया है।पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि 'रोहिणी दीदी हमारी बड़ी बहन हैं हमको पाला और बड़ा किया है। उन्होंने जो कुर्बानी दी है....

बिहार विधानसभा चुनाव घोषणा को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टिया तैयारी में जुट गई हैं। वहीं बिहार चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की धार भी तेज हो गई है। इस बीच रोहिणी आचार्य द्वारा पिता लालू यादव को किडनी डोनेट किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं। इस पर अब तेजस्वी यादव ने आज यानी शुक्रवार को पहली बार बयान दिया है।पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि 'रोहिणी दीदी हमारी बड़ी बहन हैं हमको पाला और बड़ा किया है। उन्होंने जो कुर्बानी दी है शायद ही आज के समय में कोई अपने परिवार के लिए करता है। उन्होंने पिता को अपनी किडनी दी है। छपरा की जनता ही चाहती थी कि वह राजनीति में आए, इसके बाद हमारे पिता लालू जी ने उन्हें वहां से टिकट दिया। उनकी लालसा न कभी टिकट पाने में रही ना किसी को टिकट दिलवाने में रही।
तेजस्वी ने कहा..
तेजस्वी ने कहा, "किसी की मां-बहन पर इस तरह का लांछन लगाना ठीक नहीं है फिर से दोहरा रहे हैं कभी भी रोहिणी दी की इच्छा अपने स्वार्थ में नहीं रही है। पार्टी को आगे बढ़ाने में रही है। शुरू से ही हमारा साथ दिया है।हमारे साथ रही हैं। हमको आगे बढ़ाने में वो जो कर सकती हैं की हैं। ना टिकट पाना, ना किसी को टिकट दिलवाना, ना कोई पद पाना, कोई इच्छा नहीं रही है।"
उपमुख्यमंत्री पर साधा निशाना
बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "उस समय भी सम्राट चौधरी ने क्या कहा था… इतनी बड़ी कुर्बानी के बाद कहा था कि लालू यादव किडनी लेकर टिकट दे रहे हैं। एक बेटी और एक पिता के रिश्ते पर इस तरह का लांछन लगाना भाजपा की संस्कृति है।" तेजस्वी ने कहा कि तरह-तरह के लोग हर जगह बैठे रहते हैं। उल्टा कमेंट करते हैं तो हमको नहीं लगता है कि हम लोगों को उस पर ध्यान देने की जरूरत है। बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को पांच दिसंबर 2022 को किडनी दान की थी। यह ट्रांसप्लांट सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में सफलतापूर्वक हुआ था ।