BJP की चुनाव तैयारी तेज: बेतिया पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, बैठक में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

बिहार विधानसभा चुनाव घोषणा को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टिया तैयारी में जुट गई हैं। वहीं बिहार चुनाव से पहले एक तरफ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की धार भी तेज हो गई है। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले देश भर के बड़े नेता यहां पहुंच रहे हैं।प्रियंका गांधी आज मोतिहारी पहुंची  हैं तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 8 दिन में दूसरी बार बिहार के बेतिया पहुंच गए हैं। वे बेतिया में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में चंपारण और सारण के 350 नेताओं और........

BJP की चुनाव तैयारी तेज: बेतिया पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, बैठक में नेताओं-कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

बिहार विधानसभा चुनाव घोषणा को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी पार्टिया तैयारी में जुट गई हैं। वहीं बिहार चुनाव से पहले एक तरफ आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति की धार भी तेज हो गई है। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले देश भर के बड़े नेता यहां पहुंच रहे हैं।प्रियंका गांधी आज मोतिहारी पहुंची  हैं तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 8 दिन में दूसरी बार बिहार के बेतिया पहुंच गए हैं। वे बेतिया में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हॉल में चंपारण और सारण के 350 नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।

पटना में ही उनका नाइट स्टे 
इसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण के भाजपा के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिला अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य, विधानसभा प्रभारी शामिल रहेंगे। इस बैठक के बाद शाह पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।शाम 5 बजे पटना के भाजपा दफ्तर में नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद भाजपा मुख्यालय के इंटरनेट मीडिया विंग की बैठक को संबोधित करेंगे। पटना में ही उनका नाइट स्टे रहेगा।

10 जिलों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात
इससे पहले 18 सितंबर को शाह कैमूर के डेहरी ऑनसोन और बेगूसराय में बैठक कर चुके हैं। डेहरी की बैठक में उन्होंने शाहाबाद और मगध क्षेत्र की 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया था, जहां पिछली बार एनडीए का प्रदर्शन कमजोर रहा था।वहीं बेगूसराय की बैठक में पटना, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगूसराय समेत 10 जिलों के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी।