सहरसा में लुटेरों का आतंक, हथियार दिखाकर लूटे फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 27 लाख
SAHARSA: बिहार के सहरसा में लुटेरे का आतंक बढ़ते ही जा रहा है. आए दिन सहरसा जिला में लूट की घटना हो रही है. जिससे सहरसा के लोग दहशत में जीने को मजबूर है और पुलिस लुटेरों को रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है. एक बार फिर से सहरसा जिला को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया है और दिनदहाड़े पुलिस के सामने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 27 लाख लूट ले गए.
ये घटना सहरसा के तरघट ओपी क्षेत्र के पतरघट गोलमा मुख्य मार्ग पर स्थित घोघनपट्टी से पश्चिम पुल के पास की है. जहां लुटेरों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 27 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद जिले के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि, सोमवार की दोपहर पतरघट बाजार में स्थित फाइनेंस कंपनी के मैनेजर नवनीत कुमार अपने एक सहकर्मी के साथ पैसा जमा करने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की गोलमा शाखा जा रहे थे.
राशि बड़ी थी, इस लिहाज से उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी. पुलिस के दो चौकीदार बाइक पर सवार होकर उनके साथ जा रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार होकर आए. पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और हथियार दिखाकर रूपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. इस दौरान दोनों पुलिस के जवान घटनास्थल पर ही मौजूद रहे लेकिन उन्होंने बदमाशों को रोकने की हिम्मत नहीं दिखाई. वही, सहरसा पुलिस ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है और लगातार छापेमारी की जा रही है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU