महफिल तुम्हारी होती है पर चर्चा हमारी– खेसारी लाल का रवि किशन को करारा जवाब

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारों के बीच जुबानी जंग अब खुलकर सामने आ गई है। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने मंच से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन के साथ-साथ पवन सिंह पर भी सीधा और तीखा हमला बोला है। खेसारी के बयानों के बाद भोजपुरी सिनेमा में विवाद और चर्चाओं का बाजार....

महफिल तुम्हारी होती है पर चर्चा हमारी– खेसारी लाल का रवि किशन को करारा जवाब

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारों के बीच जुबानी जंग अब खुलकर सामने आ गई है। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने मंच से बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन के साथ-साथ पवन सिंह पर भी सीधा और तीखा हमला बोला है। खेसारी के बयानों के बाद भोजपुरी सिनेमा में विवाद और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

मंच से रवि किशन की मिमिक्री, पवन सिंह पर भी कसा तंज
कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खेसारी लाल यादव ने रवि किशन की मिमिक्री करते हुए कहा,“रवि किशन मेरे बाप बनने की कोशिश न करें।”
इतना ही नहीं, खेसारी ने बिना नाम लिए पवन सिंह पर भी तंज कसते हुए कहा,कुछ लोग तो दो पैग में ही टाइट हो जाते हैं।”स्टेज पर मौजूद एक एंकर से बातचीत में खेसारी ने आगे कहा कि मज़ाक उन लोगों से कीजिए जिनका “पेट निकला हुआ है।” खेसारी के फैंस का दावा है कि यह इशारा भी पवन सिंह की ओर ही था।

गोरखपुर महोत्सव से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, यह पूरा विवाद गोरखपुर महोत्सव के दौरान शुरू हुआ था, जहां रवि किशन और पवन सिंह एक ही मंच पर मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान रवि किशन ने माइक संभालते हुए बिना नाम लिए खेसारी लाल यादव पर तंज कसा था।रवि किशन ने कहा था,“इंडस्ट्री में एक अभिनेता ऐसा है जो जब नया-नया आया था तो दोनों पैर छूकर सम्मान करता था, बाद में थोड़ा स्टारडम मिला तो घुटना छूने लगा।”

कोलकाता में मिला करारा जवाब
इस बयान के जवाब में खेसारी लाल यादव ने हाल ही में कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान रवि किशन की मिमिक्री की। उन्होंने कहा- 'पहले यहां छूता था, अब यहां छूता है।'खेसारी ने आगे कहा, 'शुक्र मनाइए कि आपका सम्मान करने वाला आपका भाई है। आजकल तो बेटा भी अपने पिता के पैर नहीं छूता।' मुझे जन्म देने वाले पिता का नाम मंगरु यादव है और किसी को उनके पिता बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।' मानता हूं इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बाप हो गए।"

.. हमें घेरने की… हमें बदनाम...
खेसारी लाल यादव ने कहा, एक बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं... बड़े भाई जिनका नाम रवि किशन जी है। "एक शब्द बताउं मैं आप सबको... हमें घेरने की… हमें बदनाम करने की... हर रोज तैयारी होती है, महफिल तुम्हारी होती है पर चर्चा हमारी होती है। महफिल उनकी थी... लेकिन पूरी रात बात खेसारी लाल की होती रही।"रवि किशन को लेकर खेसारी लाल यादव आगे कहते हैं कि आप आज भी मिलेंगे मैं आपका पैर छूउंगा। क्योंकि ये मेरे संस्कार में है। आप मुझे कितना भी नीचे गिराना चाहो, लेकिन जिसको जनता ने बनाया है उसको कोई आम इंसान नीचे कर सकता है क्या? उन्होंने कहा, "मैं नौकर रहा हूं… मैं ऐसे ही बड़ा नहीं हुआ हूं। मैं गरीबी को जानता हूं।इस चुनाव में मुझे पता है हारा नहीं था खेसारी, मैं लोगों का दिल जीतना चाहता था… चुनाव महत्व नहीं है।लोगों के दिल में रहना चाहता हूं।