पटना मेट्रो ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा जल्दी, सामने आई फाइनल तारीख, CM ने दिया निर्देश

बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो रेल सेवा शुरू होने जा रही है अब जल्द ही मेट्रो ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा।बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो की पहली चरण की सेवा 15 अगस्त से शुरू होने जा रही है। सीएम नीतीश ने हाल ही में मेट्रो निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को तय समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया।

पटना मेट्रो ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा जल्दी, सामने आई फाइनल तारीख, CM ने दिया निर्देश
PATNA METRO

बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो रेल सेवा शुरू होने जा रही है अब जल्द ही मेट्रो ट्रेन में सफर करने का मौका मिलेगा।बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो की पहली चरण की सेवा 15 अगस्त से शुरू होने जा रही है। सीएम नीतीश  ने हाल ही में मेट्रो निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को तय समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना में मेट्रो के फर्स्ट फेज शुरू करने की अहम जानकारी दी है।

सीएम नीतीश  ने पटना में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य का जायजा लिया

दरअसल सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नगर विकास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने पटना में चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने गांधी मैदान, पीएमसीएच और पटना विश्वविद्यालय के पास बन रहे मेट्रो स्टेशन, साथ ही राजेंद्र नगर, मोइनुल हक स्टेडियम, मलाही पकड़ी, पहाड़ी, जीरो माइल और आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री अपने अमले के साथ पहुंचे

बता दें कि पहले चरण में मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल होते हुए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक का 6.01 किमी का ट्रैक शामिल होगा। जिसका निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। वहीं मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि 15 अगस्त से पटना के कुछ हिस्सों में मेट्रो चलने लगेगी, जो पटनावासियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। बता दें कि काम की प्रगति को देखने के लिए मुख्यमंत्री अपने अमले के साथ पहुंचे और हर तस्वीर को गौर से देखने के बाद कई आवश्यक निर्देश दिए। 

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को 27 फरवरी 2019 को स्वीकृति मिली थी

जानकारी के लिए बता दें कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को 27 फरवरी 2019 को स्वीकृति मिली थी, जिसके तहत 31.9 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर कुल 24 मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इस परियोजना को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) द्वारा लागू किया जा रहा है, जबकि इसकी निगरानी नगर विकास एवं आवास विभाग कर रहा है।