जोरदार आंधी पानी से आम, लीची व केले की फसल बर्बाद होने से किसान गिरे पेट के बल, कई किसान हो गये कर्जदार
भागलपर : नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में आई जोरदार आंधी पानी ने यहां के आम लीची और केला के किसानों की कमर तोड़ दी है... टूटने को तैयार लीची की फसल और लगभग एक माह के अंदर टूटने वाले आम जमीन पर गिर गए... तो दूसरी तरफ केला बगानों में केले की फसल ने जमीन पकड़ ली है... आंधी का प्रभाव महज एक से डेढ़ घंटे तक रहा लेकिन यह कितना जोरदार और चक्रवाती था... कि देखते ही देखते किसानों के सपने जमीन पर गिर गए... इस बार आम और लीची की फसल ठीक-ठाक थी...किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होने की उम्मीद थी... लेकिन आंधी-पानी से महज डेढ़ घंटे में इलाके के कई किसान भारी कर्ज में डूब कर कर्जदार हो गए हैं... सुबह बगानों में कई किसान फूट-फूटकर रो रहे थे.... मालूम हो... कि इलाके के तीज त्योहारों में तभी रंगत रहती है... जब आम लीची और केले की अच्छी फसल होती है... लेकिन किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है... बिहपुर के सोनवर्षा, मिल्की, झंडापुर, जयरामपुर, बभनगामा, नारायणपुर के नागरपारा, बीरबन्ना, बलाहा, खरीक के तेलघी, कठैला, ध्रुवगंज, तुलसीपुर, नवगछिया के जमुनियां, तेतरी, पकरा आदि अन्य गांवों के किसानों की हालत एक जैसी है...
लीची और आम के समय मे बगान खरीद कर व्यापार करने वाले व्यपारियों को भी बड़ा घाटा हुआ है... तेतरी निवासी किसान किशुनदेव राय ने कहा... कि पांच रुपया सैकड़े की दर से उसने चार लाख रुपये कर्ज लेकर बगान की खरीददारी की थी... करीब सौ कुंतल आम जमीन पर आ गया है... जो आम दस दिन बाद 40 रुपया किलो के हिसाब से बिक्री होती अभी पांच रुपये किलो के हिसाब से कोई खरीददार नहीं मिल रहा है... तेतरी निवासी किसान पप्पू कुमार सिंह ने कहा... कि आधा से ज्यादा फल जमीन पर आ गया है... ऐसी स्थिति में अब किसानी घाटे का सौदा बन गया... निराई गुराई में जो लागत आयी वह भी निकलना मुश्किल है...
किसान वशिष्ठ कुमार सिंह ने कहा... कि भागलपुर नवगछिया में कई ऐसे किसान हैं... जो भारी कर्ज में डूब गए हैं... और सुबह से मायूस हैं...ऐसे में स्थानीय प्रशासन को आगे आकर क्षति का आकलन करना चाहिए... और किसानों के बीच समुचित मुआवजे का वितरण करना चाहिए... पकरा के दौनिया टोला निवासी किसान विजय कुमार उर्फ बबलू कुमार... तुलसीपुर के किसान सबलू कुमार, जमुनियां के विजेंद्र शर्मा, जयरामपुर के ललन कुमार समेत बड़ी संख्या में किसानों ने प्रशासन से समुचित मुआवजे की मांग की है...नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने पीड़ित किसानो को आश्वाशन देते हुए कहा... कि क्षति के संदर्भ में कृषि विभाग से जो भी निर्देश आएगा, उसका पालन किया जाएगा...
रिपोर्ट : कुमार कौशिक / अमरजीत