खेसारी लाल यादव का रवि किशन पर पलटवार: “15 साल से केंद्र में सरकार है.....कोई बड़ी फैक्ट्री क्यों नहीं लगी?

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव इन दिनों चुनावी प्रचार में ज़ोर-शोर से जुटे हैं। प्रचार के दौरान उन्होंने न केवल जनता से अपने....

खेसारी लाल यादव का रवि किशन पर पलटवार: “15 साल से केंद्र में सरकार है.....कोई बड़ी फैक्ट्री क्यों नहीं लगी?

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव इन दिनों चुनावी प्रचार में ज़ोर-शोर से जुटे हैं। प्रचार के दौरान उन्होंने न केवल जनता से अपने लिए समर्थन मांगा, बल्कि गोरखपुर सांसद रवि किशन पर तीखा पलटवार भी किया। खेसारी लाल यादव ने कहा केंद्र में 15 साल से बीजेपी की सरकार है और बिहार में 20 साल से एनडीए की। लेकिन आज तक यहां कोई बड़ी फैक्ट्री क्यों नहीं लगी? हमारे युवाओं को रोजगार देने की बात सिर्फ भाषणों में ही क्यों रह जाती है?”

‎बच्चों के भविष्य के लिए वोट करे

‎उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब जनता जात-पात से ऊपर उठकर अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करे। खेसारी लाल यादव ने रवि किशन के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा आप किस सनातन धर्म की बात करते हैं? जो लोगों को बांटता है या जो सबको जोड़ता है? 

‎इंडस्ट्री का नुकसान किया

‎मालूम हो कि कुछ दिन पहले रवि किशन ने खेसारी पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने “भोजपुरी को बेच दिया” और इंडस्ट्री का नुकसान किया है। उसी बयान पर खेसारी ने अब करारा जवाब दिया है। चुनावी भाषण के दौरान खेसारी लाल यादव ने केंद्र सरकार के औद्योगिक नीतियों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा जब गुजरात के लिए पैसा है तो बिहार के लिए क्यों नहीं? हमारे राज्य के नौजवानों के लिए फैक्ट्री क्यों नहीं लगाई गई? 

‎ ‘नचनिया’ टिप्पणी पर बोले खेसारी 

‎खेसारी ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जिन्होंने उन पर “नचनिया” कहकर तंज कसा था। कई लोग कह रहे हैं कि आरजेडी ने ‘नचनिया’ को टिकट दे दिया। अब मैं क्या कहूं? सम्राट भइया मेरे लिए पूजनीय हैं, लेकिन एनडीए में तो तीन-तीन नचनिया पहले से हैं, और हाल ही में एक और गए हैं। ‘नचनिया’ लेने की शुरुआत भी वहीं से हुई थी।”उन्होंने कहा कि कलाकार होना कोई शर्म की बात नहीं, बल्कि जनता से जुड़ने और उनके दिल की बात कहने का माध्यम है।

‎ “तेजस्वी यादव को मौका देना चाहिए”

‎बता दें कि खेसारी लाल यादव ने पहले भी कई बार कहा है कि बिहार में बदलाव की जरूरत है और इसके लिए तेजस्वी यादव जैसे युवा नेता को मौका मिलना चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की अगर बिहार को आगे बढ़ाना है, तो अब युवाओं को आगे आने दीजिए।

‎रवि किशन ने कहा

गौरतलब हो कि रवि किशन ने खेसारी लाल यादव पर हमला बोलते हुए भोजपुरी को बेच देने की बात कही थी। रवि किशन ने कहा था, भोजपुरी सिनेमा में सनातन का नाम लेकर सब कुछ किया कमाया खाया लेकिन आज भोजपुरी इंडस्ट्री बंद हो गया है। उन्होंने यह भी कहा, हम भोजपुरी इंडस्ट्री को राष्ट्रीय पुरस्कार दिलवा कर चले थे। जिसके बाद इन लोगों को हमने मशाल दी और सदन चले गये लेकिन इसके बाद इन लोगों ने भोजपुरी को बेच दिया। रवि किशन के इस बयान पर ही खेसारी लाल यादव ने तंज कसा।