नवरात्रि पर पटना वासियों को तोहफ़ा!, सीएम नीतीश करेंगे 'मौर्य मंडपम' का उद्घाटन, एक ही जगह मिलेगी जिम, मल्टीप्लेक्स सहित कई सुविधाएं

नवरात्रि के पहले दिन पटना वासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। आज राजधानी पटना का मौर्या लोक परिसर एक नए और आधुनिक रूप में लोगों के सामने होगा। सीएम नीतीश कुमार ‘मौर्या मंडपम’ का भव्य उद्घाटन करने जा रहे हैं। करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परियोजना अब पटना की शान बढ़ाने वाली है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (PSCL) के एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि यहां आधुनिक और पर्यावरण-हितैषी लाइट गेज स्टील फ्रेमिंग तकनीक का उपयोग किया गया है। यह तकनीक...

नवरात्रि पर पटना वासियों को तोहफ़ा!, सीएम नीतीश करेंगे 'मौर्य मंडपम' का उद्घाटन, एक ही जगह मिलेगी जिम, मल्टीप्लेक्स सहित कई सुविधाएं

नवरात्रि के पहले दिन पटना वासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। आज राजधानी पटना का मौर्या लोक परिसर एक नए और आधुनिक रूप में लोगों के सामने होगा। सीएम नीतीश कुमार ‘मौर्या मंडपम’ का भव्य उद्घाटन करने जा रहे हैं। करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह परियोजना अब पटना की शान बढ़ाने वाली है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड (PSCL) के एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि यहां आधुनिक और पर्यावरण-हितैषी लाइट गेज स्टील फ्रेमिंग तकनीक का उपयोग किया गया है। यह तकनीक पारंपरिक निर्माण विधि से कहीं ज्यादा टिकाऊ और तेज है।मौर्या मंडपम सिर्फ एक हॉल नहीं बल्कि मनोरंजन, खानपान, स्वास्थ्य और व्यवसाय का हब बनकर पटना वासियों के लिए नया आकर्षण होगा।

मुख्य आकर्षण
मल्टीपर्पज हॉल- मौर्या लोक के ए ब्लॉक की छत पर 12,000 वर्ग फुट क्षेत्र में प्री-फैब स्ट्रक्चर के माध्यम से एक आधुनिक मल्टीपर्पज हॉल का निर्माण किया गया है। यह हॉल अलग अलग सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बेस्ट साबित होगा। रूफटॉप बैंक्वेट हॉल- यह हॉल अपनी अनूठी स्टील फ्रेमिंग तकनीक के लिए फेमस है। इसके एक भी स्तंभ (पिलर) नहीं है, जिससे पूरा स्थान खुला और उपयोगी है।इंसुलेटेड छत से हॉल का तापमान बाहर की तुलना में लगभग 10 डिग्री कम रहेगा।इससे गर्मियों में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।यह हॉल शादियों, पार्टियों और कॉर्पोरेट कार्यक्रमों के लिए बेस्ट स्पॉट होगा। 

जिम और योगा सेंटर
इतना ही नहीं , परिसर में दो स्क्रीन वाला एक मल्टीप्लेक्स तैयार किया गया है।प्रत्येक स्क्रीन पर 40 दर्शक एक साथ फिल्मों का आनंद ले सकेंगे। यह मल्टीप्लेक्स अत्याधुनिक ऑडियो-वीडियो सिस्टम से लैस है।इसके अलावा मल्टीप्लेक्स के समतल पर ही लगभग 6,000 वर्ग फुट में फैला एक रूफटॉप थीम आधारित फाइन डाइनिंग रेस्तरां बनाया गया है। यहां एक साथ 80 लोग बैठकर भोजन कर सकते हैं। मौर्यालोक के बी ब्लॉक की छत पर 8,000 वर्ग फुट क्षेत्र में प्री-फैब स्ट्रक्चर के माध्यम से आधुनिक उपकरणों से लैस एक जिम और योगा सेंटर बनाया गया है।

स्वामी विवेकानंद पार्क का विकास 
इसके अलावा मौर्या टावर के छठे और सातवें तल पर 24,000 वर्ग फुट में कमर्शियल उपयोग के लिए आधुनिक ऑफिस भी बनाया गया है। परिसर के सौंदर्यीकरण के तहत स्वामी विवेकानंद पार्क का विकास भी किया गया है।परिसर की आंतरिक सड़कों और मैनहोल की मरम्मत और कालीकरण किया गया है। पूरे परिसर में नई लाइटिंग, पेंटिंग और पौधारोपण के माध्यम से इसको सुंदर बनाने का काम किया गया है।