दिनेश लाल यादव "निरहुआ" और आम्रपाली दुबे पर बिहार में केस दर्ज, SDM भी फंसे,अगली सुनवाई 18 अक्टूबर,जानें पूरा मामला

भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने कलाकार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला किसी फिल्म का नहीं, बल्कि कानूनी विवाद का है।मुजफ्फरपुर में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के खिलाफ परिवाद (केस) दर्ज किया गया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने यह परिवाद CJM कोर्ट में दायर किया है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि मॉल के उद्घाटन समारोह के दौरान सड़क पर भीड़ जमा कर रोड जाम कि...............

दिनेश लाल यादव "निरहुआ" और आम्रपाली दुबे पर बिहार में केस दर्ज, SDM भी फंसे,अगली सुनवाई 18 अक्टूबर,जानें पूरा मामला


भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने कलाकार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और आम्रपाली दुबे एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला किसी फिल्म का नहीं, बल्कि कानूनी विवाद का है।मुजफ्फरपुर में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के खिलाफ परिवाद (केस) दर्ज किया गया है। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने यह परिवाद CJM कोर्ट में दायर किया है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि मॉल के उद्घाटन समारोह के दौरान सड़क पर भीड़ जमा कर रोड जाम किया गया।

मामले का विवरण
अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद में कहा कि 4 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के कलमबाग चौक पर एक नए मॉल का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली दुबे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।इस दौरान वहां भारी भीड़ उमड़ी, जिससे सड़क पर जाम लग गया और स्थानीय प्रशासन को ट्रैफिक नियंत्रण में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

परिवाद में शामिल लोग और धाराएँ
परिवाद में आरोप लगाया गया है कि अभिनेता निरहुआ, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे, SDM तुषार कुमार, और मॉल के मालिक ने कानून का उल्लंघन किया। केस BNS की धारा 223, 189(7), 189(6), 191(1), 190, 61(1), 280, 272, 198, 199(B) के तहत दर्ज किया गया है।सुधीर ओझा द्वारा दाखिल परिवाद पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है और अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को निर्धारित की है। इस दिन अदालत इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए आदेश देगी।इस कार्यक्रम के दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। इनमें हजारों लोगों की भारी भीड़ सड़क पर जमा हुई दिखाई दे रही है, जिससे स्थानीय प्रशासन के लिए ट्रैफिक नियंत्रण एक बड़ी चुनौती बन गया।