मुजफ्फरपुर में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी 

मुजफ्फरपुर में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी 

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर इन दोनों बिहार का क्राइम कैपिटल बनते जा रहा है. यहां बदमाश बेखौफ हो चुके हैं उनमें जरा सा भी पुलिस का खौफ नहीं है. इसी का नतीजा है कि आए दिन मुजफ्फरपुर में हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं और इसको रोक पाने में मुजफ्फरपुर के पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना की है. जहां आर्मी कैंटीन से ठीक पहले माडीपुर-गोबरसही मुख्य मार्ग पर बदमाशों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.

वही, इस घटना के बाद बहुत ही आराम से अपराधी वहां से फरार हो गए हैं. सड़क पर युवक का खून से सना शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस भी छानबीन में जुड़ गई है. पुलिस ने भी कागजी प्रक्रिया पूजा का डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. लेकिन जिस तरीके से दिनदहाड़े युवक की हत्या की गई है. उससे मुजफ्फरपुर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल, पुलिस युवक की पहचान करने में लगी है और अपनी कार्रवाई में जुट गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU