खगड़िया में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, पुलिस की तफ्तीश जारी
KHGADIYA : एक बार फिर से खगड़िया में बंदूक गरजी है यहां अपराधियों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी है. जिससे इलाके में खौफ का माहौल है और स्थानीय लोग का कहना है कि, यहां की पुलिस अपराधियों को पकड़ने में सफल नहीं हो पा रही है. जिसके कारण से यहां अपराधी घटनाएं बढ़ती जा रही है. ताजा मामला में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया है.
ये घटना खगड़िया के गंगौर सहायक थाना इलाके के जलकौड़ा हाई स्कूल के पास की है. जहां एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान फूलचंद साहनी के रूप में की गई है. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि, पहचान के लोगों ने मृतक फूलचंद को खाने के लिए बाहर बुलाया और पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. पीड़ित परिजनों का कहना है कि, इनका पहले से ही किसी से विवाद चल रहा था.
वही, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और फिलहाल, पुलिस अपनी कार्यवाही में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU