बिहार बंद: वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में सड़कों पर उतरे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, 5 शहरों में ट्रेनें रोकी गईं
बिहार में बुधवार को महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए। वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया के खिलाफ बुलाए गए इस बंद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। उनके साथ तेजस्वी यादव भी नजर आए।बिहार बंद के दौरान भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, बेगूसराय और आरा में ट्रेनें रोकी गईं। कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम किया गया, जिससे ....

बिहार में बुधवार को महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद के दौरान राज्य के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए। वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया के खिलाफ बुलाए गए इस बंद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। उनके साथ तेजस्वी यादव भी नजर आए।बिहार बंद के दौरान भोजपुर, दरभंगा, जहानाबाद, बेगूसराय और आरा में ट्रेनें रोकी गईं। कई स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम किया गया, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।महागठबंधन की इस रैली में कांग्रेस, आरजेडी, वाम दल, वीआईपी पार्टी और जन अधिकार पार्टी समेत 6 से अधिक विपक्षी दल शामिल हुए।इनकम टैक्स चौराहे से राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य एक ही वाहन पर सवार होकर चुनाव आयोग कार्यालय की ओर कूच किए।
तेजस्वी यादव का बयान...
पुलिस ने सभी नेताओं को सचिवालय थाने के बाद बैरिकेडिंग कर के रोका है। कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर जाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां से चुनाव आयोग का ऑफिस करीब 150 मीटर दूर है।वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "आज पूरा बिहार बंद है, चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो चुका है। वोटर लिस्ट से गरीब लोगों के नाम हटाने की बड़े पैमाने पर तैयारी चल रही है।"
महागठबंधन नेताओं का संबोधन
बिहार बंद के दौरान महागठबंधन नेताओं का संबोधन शुरू हो चुका है । ट्रक के ऊपर से सभी नेता भाषण दे रहे हैं। तेजस्वी यादव ने अपना संबोधन शुरू किया और कहा कि अब सुनारों में क्रांति नहीं होगी, नतीजे में क्रांति होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब एनडीए की दादागिरी नहीं चलने दी जाएगी।राहुल गांधी पटना पहुंचकर सभी के साथ हैं, इसके लिए उनका धन्यवाद। वहीं दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव आयोग का फरमान बेईमानी का फरमान है। मुकेश सहनी ने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशा पूरी नहीं होने देंगे, जिस वोटर से लोकसभा चुनाव हुआ वो अब गलत कैसे हो गया। सभी को एकजुट होकर लड़ना होगा।