बिहार पुलिस ने अवैध बालू खनन और परिवहन करने वाले पर की कार्रवाई, 13 लोगों हिरासत में
PATNA : बिहार में बालू माफिया का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है. लाख कोशिशें के बाद भी प्रशासन इन बालू माफिया पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो पा रहा है. बिहार में बालू माफिया एनजीटी के आदेशों का भी धज्जियां उड़ा रहे हैं, लेकिन इस बार प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है और 13 लोगों को अब तक हिरासत में ले लिया है.
आपको बता दे, बिहटा के अलग-अलग इलाकों में 45 लोगों के खिलाफ पुलिस ने अवैध खनन मामले में केस दर्ज किया. पुलिस ने छापेमारी का 13 लोगों को गिरफ्तार किया. जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार लोगों के पास से दो नाव, दो लोडर और कई मोबाइल फोन को बरामद किया है.
इस बात की सूचना बिहटा के एसडीपीओ पंकज मिश्रा ने दिया उन्होंने बताया कि, अवैध बालू खनन और परिवहन की सूचना मिल रही थी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दो दिनों का छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी लोगों के गिरफ्तारी के लिए अभी भी छापेमारी चल रही है. उनका कहना है कि, बालू के खनन पर रोक लगने के बावजूद भी यह लोग बालू बेच रहे थे. जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है.
REPORT - DESWA NEWS