राजधानी पटना में अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोग को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

राजधानी पटना में अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोग को लगी गोली, अस्पताल में चल रहा है इलाज

PATNA : बिहार में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है और इसको रोक पाने में राजधानी पटना की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ऐसे तो बिहार के सभी जिला में अपराधी बहुत एक्टिव हो गए हैं, कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, इससे अछूता राजधानी पटना भी नहीं है. पटना में भी अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि, आए दिन हत्या, लूट, रेप और डकैती जैसे अपराधी घटनाएं होती ही रहती है. ताजा मामला पटना के दीघा थाना की है. जहां बदमाशों ने श्राद्ध कर्म में ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी. इस फायरिंग में तीन लोग को गोली लगी गंभीर हालत में तीनों का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है.

 

ये घटना दीघा थाना के नकटा दियारा इलाके की है. अपराधियों की गोली के शिकार हुए लोगों की पहचान दीघा थाना क्षेत्र के पोल्शन रोड निवासी कामेश्वर राय, उसके बेटे विकास और विकास के दोस्त दीपक के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि, नकटा दियारा निवासी कामेश्वर राय के पिता का निधन हो गया था. 13वीं पर श्राद्धकर्म का भोज आयोजित किया गया था. इस दौरान पड़ोस के ही रहने वाले लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, दूसरे पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी.

वही, फायरिंग में कामेश्वर और उनके बेटे विकास और उनका दोस्त दीपक को गोली लगी लगते ही मौका पर अफरा-तफरी मच गई. दर्जनों राउंड फायरिंग की गई लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे. फिर, पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई. पुलिस फौरन ही घटनास्थल पर पहुंची. तब जाकर मामला शांत हुआ. उसके बाद पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU