अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, अज्ञात शख्स ने चाकू से किए कई बार, अस्पताल में चल रहा इलाज
DESK : इस वक्त की बड़ी खबर मायानगरी मुंबई से सामने आ रहा है. जहां अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला किया गया है. अज्ञात हमलावर ने उनके ऊपर 6 बार चाकू से वार किया है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह हमला मुंबई के रिहाशी इलाके बांद्रा में हुआ है. आमतौर पर बड़ी बॉलीवुड स्टार इसी इलाका में रहते हैं. हालांकि, इतने पॉश इलाके में सैफ अली खान जैसे मशहूर और बड़े एक्टर पर चाकू से हमला एक गंभीर मामला है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात सैफ अली खान के घर में चोर घुस आया था, जिससे उनकी बहस हुई और फिर चोर ने एक्टर पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं. उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. हालांकि अभी उनके चोटों की कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.
लीलावती अस्पताल ने शुरुआत में सैफ को लेगे चोटों की जानकारी जरूर शेयर की है. डॉक्टर्स के मुताबिक सैफ के गर्दन और रीढ़ पर चोट है. लेकिन, यह कितनी गहरी है इसे लेकर अभी खुलासा होना बाकी है. ताजा जानकारी के मुताबिक इस मामले में मुंबई पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU