छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट बैन, जानिये वजह?
CHHAPRA : छपरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दो दिन के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. यहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव को लेकर जिला प्रशासन ने एक्शन लिया है. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. 27 अक्टूबर को सुबह साढ़े दस बजे से लेकर 29 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी.
आपको बता दे, शुक्रवार की सुबह करीब 5:00 बजे भगवानबाजार थाना के नई बाजार के पास मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला था. इस जुलूस पर एक समुदाय वर्ग के द्वारा पथराव किया गया. जिसके बाद वहां हालात बिगड़ गई. पुलिस प्रशासन वहां फौरन पहुंच के हालात को काबू में किया और प्रशासन ने अपनी देखरेख में मूर्ति विसर्जन करवाया. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है.
फिलहाल, पुलिस घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज को खंगाल रही है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी कैंप कर रहे है. पुलिस हालात को काबू करने का दावा कर रही है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU