जेडीयू में नई एंट्री की तैयारी? नीतीश के बेटे निशांत को राजनीति में उतारने की मांग तेज
बिहार में चुनावी हलचल तेज हो गई है। राज्य की राजनीतिक पार्टियां अब पूरी तरह चुनावी मोड में उतर चुकी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। यह बैठक पटना स्थित सीएम हाउस में हुई, जहां करीब 400 कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक में मुख्यमंत्री ने अलग-अलग जिलों से आए नेताओं से मुलाकात की और उनसे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता की प्रतिक्रिया पर फीडबैक........

बिहार में चुनावी हलचल तेज हो गई है। राज्य की राजनीतिक पार्टियां अब पूरी तरह चुनावी मोड में उतर चुकी हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की। यह बैठक पटना स्थित सीएम हाउस में हुई, जहां करीब 400 कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक में मुख्यमंत्री ने अलग-अलग जिलों से आए नेताओं से मुलाकात की और उनसे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता की प्रतिक्रिया पर फीडबैक लिया। चर्चा के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से उनके बेटे निशांत कुमार को राजनीति में सक्रिय करने की मांग उठाई।
नालंदा जिलाध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी ने बैठक में कहा...
वहीं नालंदा जिलाध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी ने बैठक में कहा-अगर पार्टी में नया जोश भरना है तो निशांत कुमार को राजनीति में लाना होगा। हम चाहते हैं कि निशांत भी नीतीश कुमार की तरह जज्बे के साथ राजनीति में कदम रखें।इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस विषय पर विचार किया जाएगा।इसी तरह, हिलसा के जिला उपाध्यक्ष भरत शर्मा ने बताया कि जिले के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से यह फैसला लिया है कि निशांत कुमार को चुनाव लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा हमने यह बात मुख्यमंत्री के सामने रखी और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि इस पर विचार किया जाएगा।
अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत करें -सीएम
करीब 3 घंटे चली इस बैठक में नीतीश कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों की राजनीतिक स्थिति और योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मेहनत करें और NDA सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाएं।बैठक में मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और MLC संजय गांधी भी मौजूद रहे।