मुस्लिम नेताओं की नाराज़गी की खबरों के बीच डैमेज कंट्रोल में जुटी जेडीयू, आज पटना में ईद मिलन समारोह का आयोजन
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दूसरी तरफ वक्फ संशोधन विधेयक अब कानून बन गया है। लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी विधेयक को मंजूरी दे दी है। वक्फ संशोधन बिल के कानून बनते ही देशभर की सियासत भी गरमा गई है। वहीं जेडीयू के अंदर वक्फ संशोधन बिल को लेकर उत्पन्न भ्रम को दूर करने के लिए आज राजधानी पटना में जेडीयू ने अपने एमएलसी ...

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। दूसरी तरफ वक्फ संशोधन विधेयक अब कानून बन गया है। लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी विधेयक को मंजूरी दे दी है। वक्फ संशोधन बिल के कानून बनते ही देशभर की सियासत भी गरमा गई है। वहीं जेडीयू के अंदर वक्फ संशोधन बिल को लेकर उत्पन्न भ्रम को दूर करने के लिए आज राजधानी पटना में जेडीयू ने अपने एमएलसी ख़ालिद अनवर की ओर से मंगलवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन कराया है।
डैमेज कंट्रोल में जुटी जेडीयू
दरअसल वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेडीयू के मुस्लिम नेताओं की नाराज़गी की खबरों के बीच डैमेज कंट्रोल में जुटी जेडीयू मुस्लिम समाज को महत्वपूर्ण संदेश देने की तैयारी कर रही है। इस ईद मिलन सामारोह में जेडीयू के सभी मुस्लिम नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है और कई मुस्लिम संगठनों के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
मुस्लिम समाज का कोई अहित नहीं हो सकता-एमएलसी
बता दें कि इस आयोजन के माध्यम से मुस्लिम समाज को यह संदेश देने की कोशिश की जाएगी कि नीतीश कुमार उनके सच्चे हितैषी हैं। खबर यह भी है कि कार्यक्रम स्थल पर एक बड़ा ताजमहल का पोस्टर लगाया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर भी लगाई जाएगी, ताकि अल्पसंख्यकों को मोहब्बत का संदेश दिया जा सके। आयोजक जेडीयू एमएलसी ख़ालिद अनवर का कहना है कि नीतीश कुमार जैसा सेक्युलर नेता इस देश में कोई दूसरा नहीं है और उनके होते हुए मुस्लिम समाज का कोई अहित नहीं हो सकता, जिस तरह पिछले 19 सालों से बिहार में हिंदू-मुस्लिम अमन-चैन से रह रहे हैं, आगे भी रहेंगे।