आरजेडी सुप्रीमो के करीबी विधायक रीतलाल सरेंडर के बाद भेजे गए जेल, बोले- AK-56 से मेरी हत्या कराना चाहती है पुलिस, JDU का तंज

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार सुबह साढ़े 7 बजे दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उन पर बिल्डर ने रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था।रीतलाल यादव ने कहा कि, 'मेरे ऊपर लगे सारे आरोप गलत हैं। बिल्डर गौरव, राकेश मिलकर दानापुर के कुछ वार्ड में जमीन कब्जा करने ...

आरजेडी सुप्रीमो के करीबी विधायक रीतलाल सरेंडर के बाद भेजे गए जेल, बोले- AK-56 से मेरी हत्या कराना चाहती है पुलिस, JDU का तंज
RITLAL YADAV

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने गुरुवार सुबह साढ़े 7 बजे दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उन पर बिल्डर ने रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। सरेंडर के बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है। वहीं रीतलाल यादव ने आरोप लगाया है कि, 'प्रशासन ने मेरे दुश्मनों के साथ मिलकर मेरी हत्या की साजिश रची है। प्रशासन की तरफ से AK-56 बदमाशों को दी गई ताकि मेरी हत्या की जा सके। उन्होंने कहा कि एक राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा जा रहा है। 

मेरे ऊपर लगे सारे आरोप गलत -रीतलाल यादव

रीतलाल यादव ने कहा कि, 'मेरे ऊपर लगे सारे आरोप गलत हैं। बिल्डर गौरव, राकेश मिलकर दानापुर के कुछ वार्ड में जमीन कब्जा करने की कोशिश की। वहां के लोगों को पीटा गया। रूपसपुर थाने की पुलिस ने भी लोगों पर जमीन बेचने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि, दोनों बिल्डर ने मिलकर जमीन की घेराबंदी की। वहां के लोग मेरे पास आए और मदद मांगी। दीपावली के दौरान मैंने बिल्डर राकेश को बुलाया और कहा कि जब लोग जमीन नहीं देना चाहते हैं तो जबरन जमीन क्यों ली जा रही है। मेरे गांव में STF गाड़ियां महीनों से घूम रही हैं। सब प्रशासन की साजिश है।'

जदयू ने आरजेडी पर कसा तंज

आपको बता दें कि 10 तारीख को रीतलाल यादव के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने विधायक पर दबाव बढ़ाया था। रीतलाल यादव के घर कई पुलिसकर्मी छापेमारी के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद अब रीतलाल यादव और उनके भाई पिंटू यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया है। वहीं जदयू नेता नीरज कुमार ने नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा-  तेजस्वी यादव जी, कैसी लगी सुशासन की सौगात ? एक तरफ महागठबंधन की बैठक और दूसरी तरफ आपके 'राजनीतिक रत्न' का जेल में गृह प्रवेश।