आंध्र प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा: बस खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत, 22 घायल
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। चित्तूर से तेलंगाना जा रही एक निजी बस चिंतूर–मारेदुमिल्ली घाट सड़क पर फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में कम से कम 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 22 यात्री घायल हो गए।वहीं बस में मौजूद 6 लोग सुरक्षित...
आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। चित्तूर से तेलंगाना जा रही एक निजी बस चिंतूर–मारेदुमिल्ली घाट सड़क पर फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण दुर्घटना में कम से कम 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 22 यात्री घायल हो गए।वहीं बस में मौजूद 6 लोग सुरक्षित बताए गए हैं।
हादसा कैसे हुआ?
पुलिस अधीक्षक अमित बरदार के अनुसार, दुर्घटना सुबह लगभग 4:30 बजे एक दुर्गा मंदिर के पास उस समय हुई जब ड्राइवर तीखे मोड़ पर बस से नियंत्रण खो बैठा। बस पहले सेफ्टी वॉल से टकराई और फिर गहरी खाई में जा गिरी। बस में कुल 37 लोग, जिनमें दो चालक भी शामिल थे, सवार थे। सभी यात्री चित्तूर जिले से थे और तेलंगाना के भद्राचलम मंदिर के दर्शन के बाद अन्नावरम मंदिर जा रहे थे।घटनास्थल पर मोबाइल नेटवर्क की कमी के कारण पुलिस को सूचना पहुंचने में देरी हुई, जिससे राहत कार्यों पर शुरुआत में असर पड़ा।
यह भी पढ़ें - https://deswanews.com/Big-announcement-on-incorrect-or-erroneous-e-invoices-Online-complaint-tracking-and-doorstep-resolution
सरकार की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख प्रकट करते हुए अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।गृह मंत्री वी. अनिता और मंत्री जी. संध्या रानी ने जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बात कर उन्हें पीड़ितों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।राज्य में लगातार बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए मुख्यमंत्री नायडू ने पिछले महीने ही थर्ड-पार्टी रोड सेफ्टी ऑडिट का आदेश दिया था। आंकड़ों के अनुसार: इस वर्ष अब तक 15,462 सड़क हादसे, जिनमें 6,433 लोगों की मौत, 79% दुर्घटनाएं, ओवर-स्पीडिंग के कारण 3% गलत दिशा में वाहन चलाने से 1% शराब व मोबाइल फोन के इस्तेमाल से सड़क हादसों के मामले में आंध्र प्रदेश देश में आठवें स्थान पर है।













