पटना में फर्जी दस्तावेज और पैसों के साथ धाराएं नेपाली नागरिक, जॉब लगाने और करोड़पति बनाने का दिखाता था सपना
PATNA : राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां नेपाली नागरिकों के एक बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. बिहार पुलिस ने लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम की सूचना पर यह कार्रवाई की है. मौके से 2 लाख 38 हजार 397 भारती मुद्रा और 72 हजार 595 नेपाली करेंसी, 21 मोबाइल और कार भी बरामद किया गया.
बिहार पुलिस ने फतुहा स्थित एक प्रीमियम फैशन कंपनी और उसके संस्थान पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में नेपाल के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं, फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले शिक्षकों और संचालक से जुड़े कई अहम तथ्य उजागर हुए हैं. पुलिस प्रीमियम फैशन कंपनी के संचालक गंगेश्वर सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है. यह गिरोह युवकों को प्रीमियम फैशन कंपनी में जॉब लगाने और करोड़पति बनाने का सपना दिखाता था.
यह गिरोह सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के माध्यम से फैशन कंपनी में जॉब लगाने का आकर्षक ऑफर देता था अच्छी सैलरी का लालच देकर युवकों को पटना बुलाया था. पटना पहुंचने के बाद युवकों से फॉर्म भरवाया गया और उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया था. जिसके बाद युवकों से 10 हजार रूपये लिया गया था और उन्हें हॉस्टल में रखा गया था. एक सप्ताह तक ट्रेनिंग देने के बाद और पैसा मांगा गया था. जब युवकों ने पैसे देने में असमर्थता जतायी तो जान से मारने की धमकी दी जाने लगी और वहां से जाने नहीं दिया गया.
यह बात ठगी के शिकार एक नेपाली छात्र ने पुलिस को बताया है. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि, इस गिरोह के सदस्य फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर भारत में घुसपैठ करने के फिराक में थे. इस गिरोह में नेपाल आर्मी और पुलिस के रिटायर्ड जवान, बिहार के भी कई लोग शामिल हैं.
REPORT - KUMAR DEVANSHU