सहरसा में युवती का गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
SHARSA : बिहार के सहरसा से सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है. जहां एक 18 वर्षीय युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना सहरसा के महिषी थाना के ऐना पंचायत के ऐनी गांव की है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय ललिता कुमारी के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक ललिता कुमार पिछले कुछ समय से ननिहाल में रह रही थी. युवती की हॉरर किलिंग की चर्चा है. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि, प्रथमदृष्टया पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है. पुलिस जांच कर रही है. सुबह गांव के कृष्णानगर श्मशान के समीप ललिता को जख्मी हालत में ग्रामीणों ने देखा लड़की को धारदार हथियार से गला रेतकर पुआल के ढेर पर फेंक दिया था.
गांव वालों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस की दी सूचना मिलने पर महिषी थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बेहोश अवस्था में जख्मी लड़की को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेजवाया, लेकिन युवती की गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने तत्काल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. वहां से पुलिस लड़की को लेकर डीएमसीएच के लिए रवाना हुई लेकिन, दरभंगा ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा है. कुछ लोग इसे हॉरर किलिंग बता रहे हैं. हालांकि, कोई भी इस पर खुलकर नहीं बोल रहा है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU