खनन मंत्री के आदेश को बाढ़ के बालू माफिया दिखा रहें ठेंगा, NTPC बाढ़ में ओवर बालू की लगातार हो रहा...
PATNA : बिहार खनन विभाग और बिहार परिवहन विभाग के द्वारा कड़ी कार्रवाई के बावजूद भी ट्रक मालिक सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन ओवरलोड गाड़ी सड़क पर चल रही है. ऐसा ही ओवरलोड गाड़ियों का एक वीडियो देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के एक दर्शक ने भेजा है. इस वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि, ओवरलोड ट्रक जिसके अंदर बालू लोड है. वह बिहार के बाढ़ के NTPC में ले जाया जा रहा है. ऐसा देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ नहीं कह रहा है, लेकिन जिस दर्शक ने यह वीडियो भेजा है. वह इस बात की पुष्टि कर रहा है. आपको बता दे, देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन जिस तरीके से ओवरलोड गाड़ी सड़क किनारे दिख रहा है. वह कहीं ना कहीं यह जरूर साबित कर रहा है कि, ट्रक मालिक परिवहन विभाग और खनन विभाग को चुनौती दे रहे हैं.
अभी हाल में ही बिहार सरकार के खान भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में बालू माफियाओं और ओवरलोडिंग को लेकर सख्त नियम बनाए थे और कहा था कि, बिहार सरकार इस मामले में सख्त है. जो कोई भी बिहार में ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन करेगा. उस पर विभाग के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. खनन विभाग के अवैध ओवरलोड गाड़ियों की सूचना देने वाले आम लोगों को इनाम दिया जाएगा. खनन विभाग से जुड़े हुए गाड़ियों में अवैध गाड़ियों की सूचना देने पर अलग-अलग राशि इनाम में दिया जाएगा. अवैध ट्रैक्टर ओवरलोड गाड़ी की सूचना देने पर 5000 और ट्रक ओवरलोडेड गाड़ियों की सूचना देने पर 10000 का इनाम दिया जाएगा.
बिहार में इतने सख्त नियम के बाद भी ओवरलोड गाड़ियों का परिचालन धड़ल्ले से कैसे हो रहा है? ये देखने का काम विभाग का है. खैर, देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ भी खनन विभाग और परिवहन विभाग के वरीय अधिकारियों से आग्रह करता है कि, इस वीडियो की सही से जांच हो और पता किया जाए कि, क्या सच में बाढ़ के एनटीपीसी में ऐसे ओवरलोडेड ट्रैकों का परिचालन किया जा रहा है? अगर यह वीडियो सही है तो संबंधित लोगों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
REPORT - KUMAR DEVANSHU