बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट 

बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट 

PATNA : बिहार अभी भीषण गर्मी के चपेट में है. पटना सहित प्रदेश में दो दिनों तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. संभावना जताई जा रही है कि, शुक्रवार से तापमान में थोड़ी सी गिरावट आ सकती है. सूबे के 14 जिलों में भीषण गर्मी का रेट और ऑरेंज अलर्ट है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी है.

 

उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिणी भागों के जिलों के एक या दो स्थानों पर उमस भरी गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अभी राज्य के अंदर दो दिनों तक भीषण गर्मी रहने वाली है और इसे अभी कोई राहत का आसार नहीं दिख रहा है. 14 जून के बाद कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. अभी मंगलवार को राज्य के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बाग के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. औरंगाबाद, गया, सासाराम, भभुआ, बिहार, अरवल और आरा में तेज लू चलेगी. वहीं, कई इलाकों में भीषण गर्मी का दौरा जारी रहेगा. 


बिहार के दक्षिण इलाकों की बात करें तो हीट वेव अपने चरम पर है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 15 या 16 जून के बाद मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU