बिहार से दिल्ली तक नॉन-स्टॉप कनेक्टिविटी: परिवहन विभाग का नया प्लान, BSRTC चलाएगा 12 शहरों को जोड़ने वाली बसें
बिहार परिवहन विभाग राज्य के कई प्रमुख शहरों से दिल्ली के लिए नियमित और सुव्यवस्थित बस सेवा शुरू करने की योजना पर गंभीरता से काम कर रहा है। प्रस्ताव के मुताबिक पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बक्सर, गया, किशनगंज, नवादा, पूर्वी चंपारण, अररिया, बिहारशरीफ और मधुबनी सहित दर्जनभर बड़े शहरों को इस नई सेवा से सीधा लाभ मिलेगा।विभाग इस सेवा को औपचारिक रूप देने के लिए बिहार और दिल्ली.....
बिहार परिवहन विभाग राज्य के कई प्रमुख शहरों से दिल्ली के लिए नियमित और सुव्यवस्थित बस सेवा शुरू करने की योजना पर गंभीरता से काम कर रहा है। प्रस्ताव के मुताबिक पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बक्सर, गया, किशनगंज, नवादा, पूर्वी चंपारण, अररिया, बिहारशरीफ और मधुबनी सहित दर्जनभर बड़े शहरों को इस नई सेवा से सीधा लाभ मिलेगा।विभाग इस सेवा को औपचारिक रूप देने के लिए बिहार और दिल्ली के बीच पारस्परिक परिवहन समझौते पर विचार कर रहा है।
सस्ती और सुगम यात्रा का विकल्प मिलेगा
इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद बिहार से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अब केवल ट्रेन पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। नई नियमित बस सेवा किफायती टिकट,आसान उपलब्धता और सीधे मार्गों से आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी। विभाग का मानना है कि यात्रियों के लिए यह विकल्प बेहद लाभकारी सिद्ध होगा। खासकर उन समयों में जब ट्रेन में सीट मिलना कठिन हो जाता है।
बिहार व यूपी के कई शहरों से होकर पहुंचेगी बस दिल्ली
विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित मसौदा प्रस्ताव के अनुसार, बसें बिहार के कई शहरों जैसे आरा, बक्सर, छपरा, सीवान, गोपालगंज, दानापुर, पाली, दाउदनगर, औरंगाबाद, बोधगया, हिसुआ, वजीरगंज, डोभी, शेरघाटी, सासाराम और नालंदा और उत्तर प्रदेश के लखनऊ, अयोध्या, आगरा, गोरखपुर, बस्ती, प्रयागराज, देवरिया, चंदौली, अलीगढ़ और कानपुर से गुजरते हुए नई दिल्ली और दिल्ली के कश्मीरी गेट तक चलेंगी। विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। बहुत जल्द इसे लागू किया जाएगा। इसके लिए वाहन मालिकों से भी सुझाव मांगा गया है।यह रूट नेटवर्क बिहार–दिल्ली के बीच यात्रा को पहले की तुलना में कहीं अधिक सुगम, सीधा और सुविधाजनक बनाएगा।
परिवहन विभाग ने इस प्रस्तावित समझौते पर वाहन मालिकों और स्टेकहोल्डर्स से लिखित सुझाव व आपत्तियाँ मांगी हैं। सुझाव जमा करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है। इसके बाद भेजे गए सुझावों पर विचार नहीं किया जाएगा।अधिकारियों ने बताया कि रेलगाड़ियों की सीमित उपलब्धता के कारण बिहार से दिल्ली की यात्रा अक्सर चुनौतीपूर्ण हो जाती है। नियमित बस सेवाओं की शुरूआत से इस मार्ग पर अधिक विकल्प, बेहतर कनेक्टिविटी और समय की बचत सुनिश्चित होगी। हालांकि वर्तमान में कुछ मार्गों पर बसें चलती हैं, लेकिन उनकी संख्या सीमित है।













