समस्तीपुर में पीएम मोदी की चुनावी हुंकार: लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है..जंगलराज नहीं.. सुशासन चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में अपनी पहली चुनावी रैली से प्रचार अभियान का आगाज़ किया। पीएम मोदी ने जनसभा की शुरुआत मिथिला की....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के समस्तीपुर में अपनी पहली चुनावी रैली से प्रचार अभियान का आगाज़ किया। पीएम मोदी ने जनसभा की शुरुआत मिथिला की धरती को नमन करते हुए की और कहा “प्रणाम करैई छी, ई धरती माता सीता आ राजा जनक के तपस्या से पावन बनलई हअ... हम धनेश्वर मंदिर, बाबा कुटेश्वर नाथ, श्यामा माई, विद्यापति धाम आ संपूर्ण मिथिला के श्रद्धापूर्वक नमन करई छी।”
आरजेडी और कांग्रेस पर तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार की जनता इस बार भी “फिर एक बार एनडीए सरकार, फिर एक बार सुशासन सरकार” का नारा बुलंद कर रही है। उन्होंने कहा कि बिहार को फिर कभी जंगलराज में नहीं लौटने देना है। रैली के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में आरजेडी और कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने मंच से कहा जिस-जिसके पास मोबाइल है, अपनी मोबाइल की लाइट जला लीजिए। भीड़ ने जैसे ही मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाई, मोदी मुस्कुराए और बोले जब सबके हाथ में इतनी रोशनी है, तो अब लालटेन की क्या जरूरत? मोदी के इस बयान पर रैली स्थल तालियों और नारों से गूंज उठा।
‘जंगलराज’ पर सीधा हमला
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार की जनता अब समझ चुकी है कि लालटेन वाले सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते हैं, जनता के लिए नहीं।उन्होंने कहा, “बिहार को अब लालटेन और उसके साथियों की नहीं, सुशासन और विकास की सरकार चाहिए।”प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाया है और डेटा इतना सस्ता कर दिया है कि अब “एक जीबी डेटा एक कप चाय से भी सस्ता है।”उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “बिहार के नौजवान इस सस्ते डेटा का खूब फायदा उठा रहे हैं — रील्स पर रील्स बना रहे हैं और अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं।”
मोदी ने कहा, “लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है। बिहार की जनता ने मन बना लिया है — जंगलराज नहीं, सुशासन चाहिए।उन्होंने जनता से एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन देने की अपील की और कहा कि बिहार का भविष्य विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।













