जल्द होगा बिहार में पंचायत उपचुनाव, तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग, 1400 पद है खाली

जल्द होगा बिहार में पंचायत उपचुनाव, तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग, 1400 पद है खाली

PATNA DESK : बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने जल्द ही बिहार के 1400 खाली पदों के लिए पंचायत उपचुनाव करने की घोषणा कर सकता है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग तैयारी में जुट गई है. फिलहाल वोटर लिस्ट की जांच की जा रही है. जिनकी भी मृत्यु हो गई है. उनका वोटर लिस्ट से नाम हटाया जा रहा है और नए वोटर को इस लिस्ट में जोड़ने का काम कर किया जा रहा है.

 

आपको बता दे, राज्य के अंदर फिलहाल सबसे अधिक पंच के पद खाली है. अधिकांश पद पंचायत प्रतिनिधियों की असामयिक निधन के कारण खाली हुए है. बिहार में 2021 में पंचायत चुनाव हुआ था. लेकिन कई जगहों पर पंच के कई पद खाली रह गए थे. जिसके बाद पंच समेत अन्य रिक्त पदों के लिए 2022 में उपचुनाव कराया गया था. इसके बाद भी पंच के लिए कई जगहों पर उम्मीदवार ही नहीं मिले. इसलिए पंचायती राज विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग को रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने की अनुशंसा की है.

 

 

पटना जिले में 103 पदों पर उपचुनाव होना है, जिसमें सबसे अधिक पंच के 75 पद हैं. जबकि वार्ड सदस्य के 21 और पंचायत समिति सदस्य की तीन सीटें खाली हैं. इसके आलावा सरपंच के लिए भी तीन पद रिक्त हैं .अब इन पदों पर चुनाव को लेकर फिलहाल मतदाता लिस्ट का पुनर्रीक्षण चल रहा है. जिन इलाकों में पंचायत उपचुनाव होना हैं, वहां मतदाता सूची को अद्यतन किया जा रहा है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU