पटना:12 हजार का बकाया चालान…पुलिस ने प्रेग्नेंट महिला के सामने स्टार्ट कर दी स्कूटी!, थाने पहुंचकर मांगी माफी,बड़ा बवाल
पटना के मरीन ड्राइव पर सोमवार की शाम चालान काटने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। एक पुलिसकर्मी ने स्कूटी जब्त करते समय उस पर बैठकर स्टार्ट कर दी, जबकि स्कूटी के सामने खड़ी प्रेग्नेंट महिला बार-बार गुहार लगाती रही कि वह गर्भवती है और ऐसा न किया जाए लेकिन पुलिसकर्मी ने एक न सुनी और स्कूटी आगे बढ़ा दी।करीब 20 मीटर तक महिला स्कूटी पर लटकी...
पटना के मरीन ड्राइव पर सोमवार की शाम चालान काटने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। एक पुलिसकर्मी ने स्कूटी जब्त करते समय उस पर बैठकर स्टार्ट कर दी, जबकि स्कूटी के सामने खड़ी प्रेग्नेंट महिला बार-बार गुहार लगाती रही कि वह गर्भवती है और ऐसा न किया जाए लेकिन पुलिसकर्मी ने एक न सुनी और स्कूटी आगे बढ़ा दी।करीब 20 मीटर तक महिला स्कूटी पर लटकी रही। इस दौरान उसे चोट भी आई है। जब महिला की स्थिति बिगड़ने लगी तब पुलिसकर्मी ने गाड़ी रोकी।
कैसे शुरू हुआ मामला?
महिला अपने पति के साथ मरीन ड्राइव पर घूमने आई थी। यूटर्न दूर होने के कारण दोनों स्कूटी को हाथ में लेकर रॉन्ग साइड से लौट रहे थे। महिला का पति स्कूटी धक्का देते हुए आगे बढ़ रहा था।इसी दौरान एक पुलिसकर्मी वहां पहुँचा और कार्रवाई करने लगा।जब पुलिस ने स्कूटी के दस्तावेज चेक किए, तो उस पर पहले से ही ₹12,000 का बकाया जुर्माना मिला। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर थाने ले जाने की प्रक्रिया शुरू की, जिसके बाद सड़क पर जमकर ड्रामा हुआ।
महिला का आरोप
महिला ने बताया कि पुलिसकर्मी ने उसे धक्का दिया और फिर स्कूटी पर चढ़कर उसे ले जाने लगा। उसने कहा हम लोग स्कूटी चला नहीं रहे थे, बस हाथ में लेकर जा रहे थे। मैंने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं, सामने मत बढ़ाइए, लेकिन पुलिस वाला मेरे ऊपर स्कूटी चढ़ाता गया। बंपर से मेरे पेट में मार दिया।महिला ने बताया कि हम लोग गांधी मैदान से आ रहे थे। हम लोगों ने पीजा खाया था। पानी और कोल्ड ड्रिंक खोज रहे थे। पता था कि रॉन्ग साइड से हैं तो पुलिस पकड़ लेगी, इसलिए हम गाड़ी हाथ में लेकर चल रहे थे। वहां पर मौजूद सभी लोगों ने देखा है, किसी से भी पूछ सकते हैं। जब मैंने बोला कि चढ़ा दो मेरे ऊपर गाड़ी तब पुलिसकर्मी ने गाड़ी रोकी।
थाने पहुंचकर मांगी माफी
काफी हंगामे के बाद महिला खुद ही पुलिस के साथ स्कूटी पर बैठकर थाने पहुंची। थाने में महिला और उसके पति ने पुलिस से अनुरोध किया कि वे आगे से ट्रैफिक रूल्स नहीं तोड़ेंगे और लंबित चालान 15 दिनों के भीतर जमा कर देंगे। इसके बाद पुलिस ने स्कूटी और दोनों को छोड़ दिया।













