पटना में छठ पर्व की तैयारियां चरम पर, प्रशासन ने जारी किया नया ट्रैफिक रूट प्लान,कई प्रमुख सड़कों पर आवाजाही बंद
लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी पटना में तैयारियों का दौर तेज़ है। घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ और सुचारू आवागमन को ध्यान में रखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने शहर की...

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर राजधानी पटना में तैयारियों का दौर तेज़ है। घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ और सुचारू आवागमन को ध्यान में रखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है।शहर में दो दिनों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा ताकि व्रतियों और आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
दो चरणों में लागू होगा ट्रैफिक प्लान
पटना पुलिस के अनुसार, छठ पर्व के दौरान यातायात नियंत्रण दो चरणों में लागू रहेगा । पहला चरण: 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक, या जब तक यातायात सामान्य नहीं हो जाता। वहीं दूसरा चरण: 28 अक्टूबर को सुबह 2 बजे से सुबह 8 बजे तक, या स्थिति सामान्य होने तक। इन पाबंदियों से अग्निशामक वाहन, एंबुलेंस और सरकारी प्रशासनिक गाड़ियां मुक्त रहेंगी।
अशोक राजपथ पर आम वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित
छठ पर्व पर भीड़ और सुरक्षा के मद्देनज़र अशोक राजपथ को आम वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।कारगिल चौक से दीदारगंज तक के मार्ग पर केवल आपातकालीन और प्रशासनिक वाहनों को ही आवाजाही की अनुमति होगी। दरअसल यह कदम घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
जेपी सेतु पर भी समय-समय पर ट्रैफिक रोका जाएगा
छपरा और सोनपुर से पटना आने वाले यात्रियों के लिए जेपी सेतु (गंगा पुल) पर भी कुछ समय के लिए यातायात प्रतिबंध रहेगा 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से शाम 7:30 बजे तक, और 28 अक्टूबर को सुबह 3 बजे से सुबह 6 बजे तक। बता दें कि इस दौरान पटना की ओर आने-जाने वाले बस, ट्रक और हाईवा जैसे भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा।
जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर दोनों ओर से ट्रैफिक बंद
इसके अलावा दीघा गोलंबर से दीदारगंज तक जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर सभी तरह के वाहनों का परिचालन दोनों ओर से बंद रहेगा।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस मार्ग पर किसी भी प्रकार की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सोनपुर या हाजीपुर की ओर जाने के लिए महात्मा गांधी सेतु (एमजी सेतु) का उपयोग करें।
प्रशासन की अपील
वहीं पटना पुलिस ने छठ पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे ट्रैफिक नियमों और डाइवर्जन प्लान का पालन करें।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी प्रमुख छठ घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल और ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की भीड़भाड़ या असुविधा न हो।