राजबल्लभ यादव की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सियासी बवाल, तेज प्रताप ने दिया करारा जवाब

बिहार की राजनीति में एक नया विवाद गहराता जा रहा है। राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद पूरे राज्य की सियासत गरमा गई है। राजद नेताओं ने इस बयान को शर्मनाक बताते हुए राजबल्लभ पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। तेजस्वी यादव के बड़े भाई और पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव ने राजबल्लभ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा तेज प्रताप ने कहा कि राजबल्लभ यादव...

राजबल्लभ यादव की आपत्तिजनक टिप्पणी पर सियासी बवाल, तेज प्रताप ने दिया करारा जवाब

बिहार की राजनीति में एक नया विवाद गहराता जा रहा है। राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद पूरे राज्य की सियासत गरमा गई है। राजद नेताओं ने इस बयान को शर्मनाक बताते हुए राजबल्लभ पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। तेजस्वी यादव के बड़े भाई और पूर्व राजद नेता तेज प्रताप यादव ने राजबल्लभ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा तेज प्रताप ने कहा कि राजबल्लभ यादव अपराधी हैं और इसी वजह से उन्हें राजद से निकाला गया था। 

राजबल्लभ यादव अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति-तेजप्रताप
बता दें कि रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे तेज प्रताप यादव ने  कहा, राजबल्लभ यादव अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनका नैतिक और राजनीतिक पतन निश्चित है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी ने राजबल्लभ यादव की आपराधिक छवि को देखते हुए पहले की कार्रवाई कर दी थी और राजद से निकाल दिया था।तेज प्रताप यादव ने कहा कि महिला पर इस तरह की टिप्पणी एक अपराध है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

परिवार के साथ आज भी खड़े
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे तेज प्रताप यादव बाबा गरीबनाथ धाम मंदिर में पूजा करना चाहते थे, लेकिन चंद्रग्रहण के कारण सूतक लगने से मंदिर में दर्शन नहीं हो सके। बता दें कि तेज प्रताप यादव खुद पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं और अब नई राजनीतिक राह पर बढ़ रहे हैं, लेकिन उनकी इस प्रतिक्रिया ने साबित किया है कि वह परिवार के साथ आज भी खड़े हैं।

विवादित बयान से मचा हंगामा
गौरतलब हो कि यह सारा विवाद राजबल्लभ यादव की उस टिप्पणी के बाद भड़का,जब  राजबल्लभ यादव ने राजश्री यादव की तुलना जर्सी गाय से करते हुए कहा, “हरियाणा और पंजाब से शादी करने की क्या जरूरत थी? बीवी लाए या जर्सी गाय?,जानकारी के लिए यह भी बता दें कि  राजबल्लभ यादव का विवादित अतीत रहा है। उन्हें 2016 में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल हुई थी और हाल ही में उन्हें हाईकोर्ट से बरी किया गया है। इसके बावजूद, उनके बयानों से साफ है कि वे अभी भी विवादों में घिरे हुए हैं।अब देखना यह है कि इस बयान के बाद बिहार की राजनीति किस दिशा में जाती है।