प्रदेश में चूहे शराब पी जाते हैं.., तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा-जो सरकार चूहा नहीं पकड़ पा रही ..अपराधियों को क्या पकड़ेगी?
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पटना में तीन लोगों को गोली मारे जाने की घटना का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष...

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पटना में तीन लोगों को गोली मारे जाने की घटना का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वे "अचेत अवस्था" में हैं और राज्य की स्थिति से पूरी तरह बेखबर हैं। उन्होंने कहा, "बिहार की हालत बेहद खराब हो चुकी है, लेकिन सरकार आंख मूंदकर बैठी है।
प्रदेश में चूहे शराब पी जाते हैं-तेजस्वी
वहीं तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, "जो सरकार चूहा नहीं पकड़ पा रही है, वह अपराधियों को क्या पकड़ेगी?" प्रदेश में चूहे शराब पी जाते हैं, चूहे बांध काट देते हैं, अस्पतालों में मरीजों की उंगली तक चूहे खा जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों और चूहों का बोलबाला हो गया है। सरकार चूहों पर तो कार्रवाई कर ही नहीं पा रही है अपराधियों पर क्या ही कार्रवाई करेगी। सीएम नीतीश अचेत अवस्था में हैं उनकी पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। यह मामला एक जिले का नहीं है हर जिले का है। पुलिस के द्वारा जनता को पीटने का काम किया जा रहा है।
पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है-तेजस्वी
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की गुंडागर्दी भी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है और निर्दोष लोगों को थानों में बुलाकर पीटा जा रहा है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं।इसके अलावा तेजस्वी यादव ने "स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर भी एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, "मंगल पांडेय जहां चाहें, जब चाहें, स्वास्थ्य व्यवस्था पर डिबेट करें, बस मुझे एक दिन पहले सूचित कर दें। मैं पूरी तैयारी के साथ आने को तैयार हूं।