आज सरस्वती पूजा की धूम, जानिये शुभ मुहूर्त? और पूजा विधि
Saraswati Puja : आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मां शारदे की पूजा अर्चना की जा रही है. रविवार को माघ शुक्ल पक्ष पंचमी शुरू हो गई लेकिन उदयातिथि के कारण पटना में सरस्वती पूजा सोमवार को पूरे विधि-विधान से किया जा रहा है. सोमवार को श्रद्धालु रेवती नक्षत्र में सिद्धि एवं साध्य योग के मेल के बीच मां सरस्वती की पूजा कर रहे.
ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन ही विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था. बसंत पंचमी के दिन ही भगवान ब्रह्मा जी के जिह्वा से वाणी, ज्ञान और बुद्धि की देवी माता सरस्वती प्रकट हुई थीं. इसलिए हर साल बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा की जाती है.
देशभर के विभिन्न क्षेत्र और समुदाय के लोग इसे अलग-अलग तरीके से मनाते हैं. साथ ही यह बसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक माना जाता है. इस दिन ज्ञान, विद्या, बुद्धि, कला, संगीत और रचनात्मकता की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है. घर, मंदिर, पूजा पंडाल, स्कूल और कॉलेज में इस दिन सरस्वती पूजा का भव्य आयोजन होता है. बसंत पंचमी को लेकर ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन देवी सरस्वती प्रकट हुई थीं.
बसंत पंचमी का त्योहार आज रविवार 2 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है. आज सुबह 9:14 से पंचमी तिथि की शुरुआत हो जाएगी, जिसका समापन 3 फरवरी सुबह 6:52 पर होगा. 2 फरवरी को आज पूजा के लिए 7:09 से दोपहर 12:35 तक का समय बहुत शुभ रहेगा. इस दिन वैसे तो सभी लोगों को देवी सरस्वती की पूजा कर ज्ञान का आशीर्वाद लेना चाहिए. लेकिन खासकर विद्यार्थी और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों को देवी सरस्वती की पूजा आराधना अवश्य करनी चाहिए.
REPORT - KUMAR DEVANSHU