बिहार में बाढ़ से बेकाबू हालात, बाढ़ पीड़ितों ने सहरसा-लहेरियासराय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन किया बाधित

बिहार में बाढ़ से बेकाबू हालात, बाढ़ पीड़ितों ने सहरसा-लहेरियासराय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन किया बाधित

SUPAUL : बिहार से सटे नेपाल के तराई इलाके और बिहार में जिस तरीके से भारी बारिश हो रही है. उसके कारण से उसके आसपास के सभी नदी उफान पर हैं. हर लोग अपने घर को छोड़कर ऊंचे स्थान पर जान को मजबूर हो गए. ऐसे तो प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. उसके बावजूद भी ज्यादा बाढ़ पीड़ितों की संख्या होने के कारण सरकारी इंतजाम कम पड़ रही है.

 

इसी बीच सुपौल से खबर सामने आ रही है, जहांआज सोमवार की सुबह रेल लाइन पर प्रदर्शन शुरू कर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी. इस वजह से सहरसा-लहेरियासराय रेलखंड पर ट्रेनों का परिचान करीब दो घंटे तक बाधित रहा. बताया जा रहा है कि, सहरसा से फारबिसगंज जा रही डेमू ट्रेन को बाढ़ पीड़ितों ने सुपौल जिले के थरबिटिया-सरायगढ़ स्टेशनों के बीच रोक दिया और राहत की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे. इस कारण लहेरियासराय से सहरसा आ रही डेमू ट्रेन को झंझारपुर में रोक दिया गया.

 

वही, घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और रेलवे के अधिकारियों के साथ साथ जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर ट्रेनों का परिचालन फिर शुरू करवाया.

REPORT - KUMAR DEVANSHU