रोहतास में रफ्तार का कहर : स्कॉर्पियो तथा बाइक की सीधी टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

बिहार के रोहतास में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो तथा बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। वहीं जिस स्कॉर्पियो से हादसा हुआ है उसे स्कॉर्पियो पर दावथ के बी ई ओ का साईन बोर्ड भी  बोर्ड लगा है। घटना नोखा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात्रि में एक दर्दनाक सड़क...

रोहतास में रफ्तार का कहर : स्कॉर्पियो तथा बाइक की सीधी टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

बिहार के रोहतास में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो तथा बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। वहीं जिस स्कॉर्पियो से हादसा हुआ है उसे स्कॉर्पियो पर दावथ के बी ई ओ का साईन बोर्ड भी  बोर्ड लगा है। घटना नोखा थाना क्षेत्र की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात्रि में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। यह हादसा नोखा थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर रात करीब 10 बजे हुआ। जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

तीनों आपस में गहरे मित्र थे 

पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक नोखा थाना क्षेत्र के मुजनू गांव के रहने वाले थे। वहीं हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो परिजनों का हाल  रो-रो कर बेहाल है। मृतकों की पहचान मंतोष कुमार (20 वर्ष), भुअर कुमार (18 वर्ष) और सजन कुमार (22 वर्ष) के रूप में की गई है। तीनों आपस में गहरे मित्र थे और गांव में काफी सक्रिय माने जाते थे।

शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे

बताया जाता है कि तीनों युवक रामनगर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। वे बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर की तेज आवाज सुन कर काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक स्कॉर्पियो पर बीईओ दावथ(प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, दावथ) का बोर्ड लगा हुआ था।

तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है-थाना प्रभारी

घटना की जानकारी मिलते ही नोखा थाना प्रभारी दिनेश मलाकार मौके पर पहुंचे और तीनों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम भेजा और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में तीन की मौत हो चुकी है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।  हादसे की जांच की जा रही है और स्कॉर्पियो पर लगे सरकारी बोर्ड की भी सत्यता की भी जाँच की जा रही है।उन्होंने बताया कि पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि वाहन में कौन लोग सवार थे और सरकारी वाहन कौन चला रहा है तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। 

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट