पटना में रफ्तार का कहर, शादी से लौट रहे 4 युवकों को हाइवा ने रौंदा, 2 की मौत, दो की हालत गंभीर

बिहार में एक बार फिर तेज रफ्तार का खौफनाक चेहरा सामने आया है।राजधानी पटना के बिक्रम थानाक्षेत्र में गुरूवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मझनपुरा गांव के पास हुआ। जब शादी समारोह से लौट रहे चार युवक एक बुलेट मोटर साईकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी ...

पटना में रफ्तार का कहर, शादी से लौट रहे 4 युवकों को हाइवा ने रौंदा, 2 की मौत, दो की हालत गंभीर
ROAD ACCIDENT


बिहार में एक बार फिर तेज रफ्तार का खौफनाक चेहरा सामने आया है।राजधानी पटना के बिक्रम थानाक्षेत्र में गुरूवार की देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मझनपुरा गांव के पास हुआ। जब शादी समारोह से लौट रहे चार युवक एक बुलेट मोटर साईकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान  चारों युवकों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद दिया। हादसे में बिक्रम थानाक्षेत्र के राघोपुर मूसहरी गांव निवासी करण मांझी और बिट्टू मांझी की मौके पर ही मौत हो गई। बुलेट सवार नीतीश कुमार और मंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।

चालक मौके से फरार 

बता दें कि  घायल में मंटू कुमार और नीतीश कुमार पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थानाक्षेत्र का रहने वाला है। घटना के समय चारों युवक एक ही बुलेट पर सवार थे। घर बिक्रम के राघोपुर मुसहरी लौट रहे थे। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने के प्रयास में युवकों को रौंदते हुए फरार हो गया। हालांकि, सड़क पर मौजूद लोगों ने ट्रक को आगे जाकर पकड़ लिया, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गई। डीएसपी 2 उमेश्वर कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार के अनुसार, पकड़े गए ट्रक की जांच की जा रही है।