जहानाबाद के मखदुमपुर में सिद्धेश्वरनाथ ​मंदिर में भगदड़, 7 की मौत, CM नितीश ने जताया दुख 

जहानाबाद के मखदुमपुर में सिद्धेश्वरनाथ ​मंदिर में भगदड़, 7 की मौत, CM नितीश ने जताया दुख 

JEHANABAD : आज सावन का चौथा सोमवारी है इसको लेकर हर जगह शंकर भगवान को जल अर्पण किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच बिहार के जहानाबाद के मखदुमपुर से एक दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां जलाभिषेक करने में भगदड़ हो गई और उसमें दबकर सात लोगों की मौत हो गई है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

 

आपको बता दे, जहानाबाद के मखदुमपुर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ में आज बड़ा हादसा हुआ. मंदिर में आज सुबह ही भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान जल चढ़ाने में धक्का-मुखी होने के बाद भगदड़ मच गई. भगदड़ में सात लोगों की कुचलने से मौत हो गई है और कई श्रद्धालु घायल है सभी घायलों को जहानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों की माने तो मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस-प्रशासन की टीम राहत और बचाव में जुट गई है.

इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने मृतक के परिवार परिवारों को चार-चार लाख मुआवजे का ऐलान किया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी घायलों का उचित इलाज का भी आदेश दिया है. मरने वालों में 6 महिला और एक पुरुष शामिल है. प्रशासन ने सभी सबों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हादसे की जांच में जहानाबाद जिला प्रशासन जुट गया है.

REPORT - DESWA NEWS