रोहतास में ट्रक-ऑटो की टक्कर, मामा और दो बच्चों की मौत, बहन की हालत गंभीर,गांव में मातम
रोहतास जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर दिया। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मामा और उनके भांजा-भांजी शामिल हैं।जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक चितरंजन यादव (22) अपनी बहन सुनीता देवी (28) और दो बच्चों सोनाक्षी कुमारी (10) और आयुष कुमार (8) को लेकर अपने मायके जा रहे थे। घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडिया गांव के पास सुबह करीब ...

रोहतास जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर दिया। इस हादसे में दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मामा और उनके भांजा-भांजी शामिल हैं।जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक चितरंजन यादव (22) अपनी बहन सुनीता देवी (28) और दो बच्चों सोनाक्षी कुमारी (10) और आयुष कुमार (8) को लेकर अपने मायके जा रहे थे। घटना तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडिया गांव के पास सुबह करीब 8 बजे हुई।
ऑटो और एक तेज रफ्तार ट्रक में टक्कर
हादसा तब हुआ जब चितरंजन द्वारा चलाई जा रही ऑटो और एक तेज रफ्तार ट्रक में टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार ट्रक की गति 80 किलोमीटर से अधिक थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ऑटो चालक चितरंजन यादव का शव ड्राइविंग सीट से बाहर लटक गया, जबकि बच्चों के शव पिछली सीट पर पड़े पाए गए। बगल में बैठी सुनीता देवी की हालत गंभीर बनी हुई है, और उसकी गोद में बेटी का शव था। महिला को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
दादा ने बताया कि बच्चे दुर्गा पूजा का मेला देखने अपने नानी के घर जा रहे थे। उन्होंने दोनों को 2 हजार रुपए दिए थे। बच्चे मामा के साथ मिठाई लेने और दशहरा के मौके पर आनंद लेने की बात कर रहे थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गई। सूचना मिलने पर तिलौथू थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सासाराम भेजा, जहां पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।
तेज रफ्तार पर चिंता
इस दर्दनाक हादसे ने न सिर्फ परिवार बल्कि स्थानीय लोगों को भी हिला कर रख दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।रोहतास में सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की तेज रफ्तार पर चिंता जताई जा रही है। यह घटना एक बार फिर से याद दिलाती है कि सड़क पर सतर्क रहना और नियमों का पालन करना कितना जरूरी है।