तेजस्वी ने बताया RJD का मतलब- R-राइट्स,J- जॉब्स, D-डेवलपमेंट

तेजस्वी ने बताया RJD का मतलब- R-राइट्स,J- जॉब्स, D-डेवलपमेंट

PATNA : आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जनविश्वास महारैली का आयोजन किया गया. तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ये वही गांधी मैदान है. जहां हम लोगों ने 2लाख नौकरियां देने का काम किया. आज सरकार अपने नाम का पोस्टर लगवा रही है. नीतीश कुमार बुजुर्ग हो चुके हैं. वो कहते थे इतनी नौकरियों के लिए पैसा कहां से आएगी. हमारी सरकार बनी तो हमने 5 लाख नौकरियां दी.

 

इसके साथ ही आज तेजस्वी यादव ने RJD का मतलब समझाए तेजस्वी ने कहा कि, R से राइट्स, J से जॉब्स, D से डेवलपमेंट. आगे कहा कि मेरे पिता भाजपा के आगे कभी नहीं झुके, ना झुकेंगे. आप लोग मजबूत इरादे के साथ यहां आए हैं. आज इतनी बड़ी संख्या में आप लोग आए हैं कि, पुराने सभी रैली का रिकॉर्ड टूट गया है.

 

इसके आगे नेता विपक्ष ने कहा कि, मेरे चाचा तो पलटीमार है और मोदी जी झूठ बोलने के मैन्युफैक्चरर हैं, मोदी जी ने ना कोई कारखाना दिया, ना नौकरी दी विशेष राज्य का दर्जा क्या ही देंगे. गोबर को गाजर का हलवा बता कर भाजपा के लोग परोस देते हैं. कल मोदी जी बोले मैं अपने पिता का नाम और काम क्यों नहीं गिनाता. मोदी जी जरा आज कान खोल के सुनिए, लालू जी ने ऐतिहासिक काम किया 90 हज़ार करोड़ का मुनाफा UPA -1 में हुआ था. रेलवे को आज तक मुनाफा नहीं हुआ था, लालू जी ने दिलवाया। 10 साल में कितना मुनाफा हुआ ये बताइए.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU