यूपी के बहराइच में दंगाइयों का आतंक, घरों से लोगों ने भागकर जान बचाई

यूपी के बहराइच में दंगाइयों का आतंक, घरों से लोगों ने भागकर जान बचाई

UP : इन दोनों यूपी का बहराइच जिला सांप्रदायिक हिंसा की आग में झुलस रहा है. आपको बता दे, रविवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच में हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. उस घटना के बाद पूरा बहराइच इलाका दंगा के चपेट में आ गया. दंगाइयों ने वहां खुब उत्पात मचाया. कई घरों, दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की ट्रैक्टरों में आग लगा दी. सामान को तहस-नस कर दिया. 

लोगों ने किसी तरीके से घरों से भाग कर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार कई कठोर करवाई किये और पुलिस को कई निर्देश भी दिए. आपको बता दे, उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पिछले 7 सालों से एक भी दंगा नहीं होने के कारण अपना पीठ थपथपाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि जिस तरीके से यूपी का जिला बहराइच सांप्रदायिक हिंसा से जल रहा है उससे हर कोई परेशान है.

  

अब आप समझिए की आखिर बहराइच में हुआ क्या है? आपको बता दे, रविवार रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों में झड़प हो गई थी. यह झड़प इतनी बड़ी की पथराव और फायरिंग तक हो गई. इस दौरान फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया और हालात बिगड़ते चले गए.

  

सोमवार की सुबह फिर से इलाके में तनाव पसरा और आगजनी हुई बाजार की दुकानों में जमकर तोड़फोड़ की गई. लोग हाथों में लाठी डांटे लिए सड़क पर आ गए. जो पुलिस से भी न रुके. बहराइच में उपद्रव बढ़ाने के बाद प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया. इस मामले में 6 पुलिसकर्मी भी निलंबित किए गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU