सदाकत आश्रम में महागठबंधन की दूसरी बैठक आज, सीट शेयरिंग सहित इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बिहार चुनाव से पहले बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है। एक तरफ जहां एकदिवसीय दौरे पर पीएम मोदी आज बिहार आ रहे हैं  तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की दूसरी अहम बैठक होने वाली है। पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में दोपहर एक बजे से महागठबंधन की बैठक होगी। जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां...

सदाकत आश्रम में महागठबंधन की दूसरी बैठक आज, सीट शेयरिंग सहित इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

बिहार चुनाव से पहले बिहार की सियासत के लिए आज का दिन बेहद खास माना जा रहा है। एक तरफ जहां एकदिवसीय दौरे पर पीएम मोदी आज बिहार आ रहे हैं  तो वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की दूसरी अहम बैठक होने वाली है। पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में दोपहर एक बजे से महागठबंधन की बैठक होगी। जहां बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियां तय की जायेंगी।

सीटों के बंटवारे पर चर्चा होने की संभावना

बता दें कि जिस तरह से महागठबंधन में CM फेस को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है। ऐसा माना जा रहा है कहीं ना कहीं आज की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा आज की बैठक में सीटों के बंटवारे पर भी चर्चा होने की पूरी संभावना है। इसके अलावा प्रदेश इकाई की तर्ज पर जिला और प्रखंड स्तर पर भी को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई जानी है। इसको लेकर भी बैठक में अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

आज की बैठक पर हर किसी की टिकी निगाहें

बैठक में महागठबंधन के तमाम घटक दलों के प्रमुख शामिल होंगे। खास कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को-ऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष के रूप में शामिल होंगे। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के अलावा लेफ्ट की तीनों पार्टियां यानी कि CPM, CPI और CPI-M के नेता शामिल होंगे। सदाकत आश्रम  में होने वाली बैठक पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है।

CM फेस पर कोई कंफ्यूजन नहीं -कांग्रेस प्रभारी

गौरतलब हो कि 17 अप्रैल को महागठबंधन की पहली बैठक राजद कार्यालय में 3 घंटे तक चली थी। इस बैठक के बाद तेजस्वी यादव को को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया था। पिछली बैठक में भी कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने CM फेस पर सीधे कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन यह जरूर स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी ही महागठबंधन को लीड करेंगे। CM फेस पर कोई कंफ्यूजन नहीं है।