ढह गया बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ के दो पिलरों के बीच का स्पैन, सबूत मिटाने में जुटी कंपनी! 

ढह गया बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ के दो पिलरों के बीच का स्पैन, सबूत मिटाने में जुटी कंपनी! 

PATNA : इन दोनों बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार बढ़ते ही जा रहा है. आए दिन बिहार में कहीं ना कहीं पुल टूट रहे हैं या खुद धराशायी हो जा रहे हैं. एक बार फिर निर्माणाधीन पुल का स्पैन टूटकर गिर गया. बख्तियारपुर- ताजपुर के बीच निर्माणाधीन गंगा महासेतु के संपर्क पथ में नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास दो पिलरों के बीच लगाया गया स्पैन गिरकर धराशायी हो गया. जिससे अब इसके गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है. पुल  का निर्माण नवयुगा इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा कराया जा रहा है.

अब इसको लेकर इसकी गुणवत्ता पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. आपको बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस महत्वाकांक्षी योजना का निर्माण 2011 में प्रारंभ कराया गया था. इसे 2016 में पूरा कर लिया जाना था, किंतु कार्य पूरा न होने पर इसकी अवधि बढ़ाकर 2018 फिर 2020 कर दी गई. लगभग 45 किलोमीटर लंबे संपर्क पथ और 5.575 किलोमीटर लंबे नदी पुल के निर्माण में कुल 1603 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं. अब तक पुल का लगभग 55 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है.

वहीं, पुल के स्पेन टूटने के बाद कंपनी के अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई है. रात के अंधेरे में कंपनी के अधिकारी और कर्मी जेसीबी की मदद से धराशायी स्पैन के मलवे को मिट्टी के अंदर दबाकर साक्ष्य को मिटाने में लगे हुए हैं.

REPORT - KUMAR DEVANSHU