किशनगंज में पैसेंजर ट्रेन के डिब्बे से धुआं और लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी,1 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू
बिहार के गायसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होते होते टल गया। किशनगंज में मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन (75720) के इंजन में अचानक आग लग गई। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, डिब्बे से धुआं और लपटें उठती देख यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते 5 मिनट के अंदर पूरी ट्रेन खाली हो गई। ट्रेन सिलीगुड़ी से मालदा जा रही ....

बिहार के गायसल रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा होते होते टल गया। किशनगंज में मंगलवार को पैसेंजर ट्रेन (75720) के इंजन में अचानक आग लग गई। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर रुकी, डिब्बे से धुआं और लपटें उठती देख यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते 5 मिनट के अंदर पूरी ट्रेन खाली हो गई। ट्रेन सिलीगुड़ी से मालदा जा रही थी। हादसा किशनगंज-कटिहार रेल डिवीजन के गायसल रेलवे स्टेशन पर हुआ।जो किशनगंज से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है। गायसल स्टेशन कटिहार रेल डिवीजन का अहम स्टेशन है।
आग की वजह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट
बता दें कि प्रारंभिक जांच में आग की वजह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई।कुछ देर के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा, लेकिन रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर स्थिति को संभाल लिया। स्थानीय पुलिस और रेलवे कर्मचारियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया।
'घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है
बता दें कि रेलवे के कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से 1 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं किशनगंज RPF इंस्पेक्टर इंचार्ज एचके शर्मा ने बताया कि 'घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।अग्निशमन टीम के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। इस ट्रेन में लगभग 1500 यात्री सवार थे और इसमें लगभग 500 यात्री किशनगंज के थे। बता दें कि आग की घटना के बाद कुछ समय के लिए ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।वहीं रेलवे अधिकारी ने बताया कि दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। आग पर पूरी तरह काबू पाने के प्रयास जारी हैं।