बिहार में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से पटना का मौसम हुआ सुहाना

बिहार का मौसम करवट ले चुका है। पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे पटना के लोगों को आज बड़ी राहत मिली है। मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से पटना का मौसम सुहाना हो गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत..

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से पटना का मौसम हुआ सुहाना

बिहार का मौसम करवट ले चुका है। पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे पटना के लोगों को आज बड़ी राहत मिली है। मेघ गर्जन और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश से पटना का मौसम सुहाना हो गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। तापमान भी अब नरम हुआ है और आग लगाने वाली गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।

 ऐसे मौसम में लोगों को सावधान रहने को कहा गया

वहीं आकाशीय बिजली और तेज हवा की वजह से ऐसे मौसम में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है।दरअसल  पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया था कि 11 अप्रैल तक बिहार में तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही निकला और गुरुवार को पटना में मेघगर्जन, तेज हवा चलने के साथ बारिश हो रही है।

बिहार में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम में इस तरह का बदलाव जारी रहेगा। पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे जुड़ी दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थित निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जिससे चक्रवाती परिसंचरण बन चुका है और इसका प्रभाव बिहार के मौसम पर भी पड़ेगा। वहीं बीते 9 अप्रैल को बिहार में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला। दिनभर तेज आंधी और बारिश के साथ गरज-चमक का दौर जारी रहा। देर रात तक ठनका गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई।