अब हर बच्चों को मिलेगा उनका अधिकार.भागलपुर कमिश्नरी के पुलिस अधिकारियों ने कस ली है कमर

अब हर बच्चों को मिलेगा उनका अधिकार.भागलपुर कमिश्नरी के पुलिस अधिकारियों ने कस ली है कमर

भागलपुर : हर बच्चे का है अधिकार...रोटी...खेल...पढ़ाई और प्यार... इस स्लोगन को लेकर भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन  में... भागलपुर बांका और नवगछिया श्रम विभाग एवं पुलिस विभाग का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया... कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार बांका एसपी नवगछिया एसपी  के अलावे कई वरीय पदाधिकारी इस एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित थे...

वही एसएसपी आनंद कुमार ने बताया... कि बच्चों पर हो रहे अन्याय व उनके बचपन को छीन कर लोग उसे व्यवसाय में लगा देते हैं... ऐसे बच्चों को  न तो उचित खाना मिल पाता है ना ही बच्चे खेल पाते हैं ना ही वह पढ़ाई कर पाते हैं... और ना ही उसे बचपन का प्यार मिल पाता है... जो भी बाल श्रम के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं... उनपर नकेल कसी जाएगी... और पढ़ने लिखने और खेलने की उम्र में काम करने वाले बच्चों को... दुकानों, कारखानों और होटलों से मुक्त किया जाएगा... कार्यक्रम के दौरान भागलपुर बांका और नवगछिया के श्रम विभाग एवं पुलिस विभाग के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे...

और सभी पदाधिकारियों ने संकल्प लिया...कि बचपन की आजादी छिनने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी... सूबे के मुखिया नीतीश कुमार कहते हैं सब पढ़ें सब बढ़ें...लेकिन ठीक इसके उलट...बाल मजदूरी से जुड़े सैकड़ो तस्वीर हमारी नजरों से प्रति दिन गुजरती है...दुखद ये... कि हम सब कुछ देख कर अनदेखा कर देते हैं...ऐसा इसलिए की दुनिया की रफ़्तार बढ़ी है...किसी के पास इतना समय नहीं है...की ऐसे मामलों में समय जाया करे...जबतक की वो मामला खुदसे जुड़ा न हो...

रिपोर्ट : कुमार कौशिक / अमरजीत